म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बाजार में लगातार नए-नए फंड ऑफर किये जा रहे हैं। इस सप्ताह 7 नए फंड सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगें इन फंड्स की जानकारी यहाँ देख सकते हैं –
Mirae Asset Nifty Smallcap 250 Momentum Quality 100 ETF
मिराई एसेट निफ्टी स्मॉल कैप 250 मोमेंटम क्वालिटी 100 ईटीएफ एक ओपन इंडेड स्कीम है, इस फंड का सब्स्क्रिपशन 21 फरवरी तक चलेगा, Nifty Smallcap 250 Momentum Quality 100 ETF इंडेक्स पर फंड के परफोर्मेश को ट्रैक किया जा सकता है। फंड का मैनेजमेंट एकता गाला और विशाल सिंह के जुम्मे है। इस स्कीम का 95 से 100 हिस्सा सिक्योरिटीज में निवेश किया जायेगा, इस स्कीम में 5 हजार से निवेश किया जा सकता है।
Kotak Technology Fund
यह एक ओपन इंडेड स्कीम है जिसके जरिये टेक्नोलॉजी और टेक्नोलॉजी से जुड़ें सेक्टर्स में निवेश किया जायेगा, इस स्कीम को 26 फरवरी तक सब्स्क्राइब किया जा सकता है। एसएंडपी बीएसई टेक इंडेक्स (Total Return Index) फंड का बेंचमार्क इंडेक्स होगा
इस फंड का मैनेजमनेट शिबानी सरकार कुरियन, अभिषेक बिसेन और अर्जुना खन्ना करेंगें। फंड का 80 से 90 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश किया जायेगा। इस स्कीम में महज 100 रुपये से निवेश किया जा सकता है।
Union Business Cycle Fund
यह एक ओपन इंडेड स्कीम है जिसका सब्सक्रिप्शन 13 फरवरी से शुरु होकर 27 फरवरी तक चलेगा, फंड को निफ्टी 500 इंडेक्स (Total Return Index) के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है। इस स्कीम में महज 100 रुपये से निवेश किया जा सकता है। वहीं इस स्कीम के फंड मैनेजर हार्दिक बोरा और संजय बेमबल्कर होंगें।
यह पढ़ें : म्यूचुअल फंड के तीन स्कीमों ने की पैसों की बारिस, 10 साल में दिया 1000% से भी अधिक का रिटर्न
Edelweiss Technology Fund
टेक्नोलॉजी और टेक्नोलॉजी से जुडी हुई क्षेत्रों में निवेश करने वाली एक ओपन इंडेड स्कीम है, इस स्कीम का सब्सक्रिप्शन 14 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा। एसएंडपी बीएसई टेक (Total Return Index) पर फंड के परफोर्मेश को ट्रैक किया जा सकता है। महज 100 रुपये के साथ इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है। वहीं इस स्कीम के फंड मैनेजर शाहिल शाह, त्रिदीप भट्टाचार्ज, और अमित वोरा होंगें, इस स्कीम के जरिये 80 से 100 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश किया जायेगा।
Baroda BNP Paribas Innovation Fund
यह एक ओपन इंडेड स्कीम योजना है जो इनोवेशन थीम में निवेश करेगी। 14 फरवरी से खुले इस स्कीम का सब्सक्रिप्शन 28 फरवरी 2024 तक चलेगा, इस स्कीम का 80% हिस्सा इनोवेशन से लाभ लेने वाली कंपनियों में लगाया जायेगा। इस स्कीम में 1000 रुपये से निवेश शुरु किया जा सकता है, फंड मैनेजर प्रतिक कृष्णन और प्रतिक वोरा होंगें, स्कीम के परफॉर्मेंस को निफ्टी 500 (Total Return Index) पर बेंचमार्क किया जा सकता है।
Mirae Asset Nifty Smallcap 250 Momentum Quality 100 ETF FoF
यह भी एक ओपन इंडेड स्कीम है जिसका सब्सक्रिप्शन 28 फरवरी तक चलेगा, स्कीम के रिटर्न को निफ्टी स्मॉल कैप 250 मोमेंटम क्वालिटी 100 (Total Return Index) पर ट्रैक किया जा सकता है। इस योजना के फंड मैनेजर एकता गाला और विशाल सिंह होंगें।
Canara Robeco Manufacturing Fund
यह एक ओपन इंडेड स्कीम है जिसका सब्सक्रिप्शन आज से शुरु हो चूका है, इस NFO को 31 मार्च तक सब्स्क्राइब किया जा सकता है, फंड के माध्यम से मैन्युफैक्चरिंग से जुडी कंपनियों के इक्विटी में निवेश किया जायेगा। इस स्कीम के परफोर्मेश को एसएंडपी बीएसई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग (Total Return Index) पर ट्रैक कर सकते हैं। कम से कम 1000 रुपये से स्कीम में निवेश किया जा सकता है। वहीं इस स्कीम के फंड मैनेजर प्रणव गोखले और श्रीदत्त भांडवलदार होंगें।
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
वेबसाइट के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.