Multibagger Stock : स्टॉक मार्केट न जाने कितने सारे लोगों की किस्मत चमकाकर उन्हें मालामाल कर दिया है। इसी कारण से लोग जोखिम होने के बाद भी स्टॉक मार्केट की दुनिया में अपनी मेहनत की कमाई को लगा देते है। अतः आज आपको हम एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपने निवेशकों को बहुत ही कम समय में लखपति बना दिया है। लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने 7000 फ़ीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।
Cantabil Retail India Limited
यहां बात हो रही है Cantabil Retail India के शेयरों की जिसने आज सुबह बाजार खुलने के साथ ही तेजी पकड़ ली है और 261 रुपए के स्तर पर इसके शेयर मार्केट में ट्रेड हो रहे हैं। वही इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस अभी तक 283 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 161 रुपए है। जबकि इस कंपनी का मार्केट कैप 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
यह पढ़ें : इस 2 रुपए के Penny Stock में आई तूफानी तेजी, खरीदने को भागे निवेशक
1 लाख के बना दिए 72 लाख
आज से 10 साल पहले इस कंपनी के शेयर तारीख 14 जनवरी 2014 को मात्र 3.58 रुपए के भाव पर मार्केट में ट्रेड हो रहे थे और आज 15 जनवरी 2024 की सुबह 261 रुपए के स्तर पर आ गए है। अतः इस अवधि में इस शेयर ने अपने निवेशकों के पैसे को 72 गुना बढ़ा दिया है। इस शेयर में यदि 10 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया गया तो आज वह रकम 72 लाख रुपए में बदल चुकी होती।
शेयर का हालिया प्रदर्शन
इस शेयर के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो यह कुछ खास नहीं रहा है क्योंकि 1 महीने में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी और 6 महीने में 29 फीसदी की तेजी आई है। जबकि 1 साल का रिटर्न नेगेटिव में रहा है। लेकिन लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने झंडे गाड़ दिए है और 5 साल की अवधि में 890% फीसदी से अधिक का जबरदस्त रिटर्न दिया है। जबकि 10 साल में तो 7000% से ज्यादा का उछाल इसके शेयरों में आया है।
शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर
कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर डाली जाए तो स्टॉक मार्केट एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर 74.97% हिस्सा प्रमोटर्स के पास है जबकि पब्लिक होल्डिंग 25.03% है। वही विदेशी निवेशकों के पास 2.15% हिस्सा मौजूद है और 2.12% हिस्सा लीडिंग ग्लोबल इन्वेस्टर् फर्म बोफा सिक्योरिटीज के पास मौजूद है। हालांकि म्यूचुअल फंड के पास इस कंपनी में कोई बड़ी हिस्सेदारी नही है।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |