Multibagger Stock : बीते कुछ समय में जिन कंपनियों के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है उस सूची में इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली देश की पहली कंपनी Olectra Greentech का नाम भी शामिल है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को 4 साल से भी कम समय मे 4609 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है। वही 1 साल के अंदर इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को 5 गुना बढ़ा दिया है।
इस शेयर का भाव तारीख 27 मार्च 2020 को मात्र 42.35 रुपए था जो 13 फरवरी 2024 की शाम को मार्केट में 2.70 रुपए की बढ़त के साथ 1999 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि इससे पिछले दिन 12 फरवरी 2024 को इंट्रा डे के दौरान शेयर का भाव 2134 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। साथ ही पिछले 5 वित्त वर्षों के दौरान कंपनी का मुनाफा 2 से 3 गुना की तेजी के साथ बढ़ा है।
Olectra Greentech का कारोबारी हाल
वित्त वर्ष 2021 के सेल्स रिकॉर्ड को छोड़ दिया जाए तो पिछले 5 वित्त वर्षों से लगातार कंपनी का सेल्स बढ़ता ही जा रहा है। वित्त वर्ष 2019 में कंपनी का सेल्स 290.3 करोड़ रुपए था जो अगले वित्त वर्ष 2020 में बढ़ते हुए 295.33 करोड़ रुपए हो गया था। हालांकि वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा गिरकर 277.22 करोड़ रुपए पर आ गया।
वही वित्त वर्ष 2022 में 585.43 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2023 में 1134.41 करोड़ रुपए तक चला गया। इसके अलावा कंपनी के मुनाफे की बात की जाए कंपनी को वित्त 2019 के दौरान यह 13.58 लाख रुपए का शुद्ध घाटा कंपनी को झेलना पड़ा था। जबकि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी फिर से मुनाफे में लौटी और 70.7 करोड़ रुपए का मुनाफा कंपनी को हुआ।
कंपनी का कारोबारी विस्तार
यदि हम कंपनी के कारोबार के विस्तार की तरफ से देखे तो इसी वर्ष जुलाई 2024 से कंपनी द्वारा नई फैसिलिटी में प्रोडक्शन का काम शुरू किया जायेगा। शुरुआत में इसकी क्षमता 5 हजार बस बनाने की होने वाली है जिसे बाद में 10 हजार बस बनाने की क्षमता तक लेकर जाना है।
इसके अलावा कंपनी का यह प्लान है कि वित्त वर्ष 2025 में कम से कम 2500 बसों की डिलीवरी कंपनी की तरफ से की जाए। फिलहाल कंपनी के पास 9000 ऑर्डर बसों का ऑर्डर है जिसका खुलासा कंपनी के सीएमडी केवी प्रदीप की तरफ से इस साल जनवरी महीने में की गई थी।
जबकि इस ऑर्डर में 232 बसों की डिलीवरी कंपनी पहले ही दे चुकी है। इन बसों की डिलीवरी कंपनी वित्त वर्ष 2023–24 की पहली छमाही में पूरी कर चुकी है। अब दूसरी छमाही के दौरान कंपनी को 500 बसों की डिलीवरी करना कंपनी का लक्ष्य है।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |