सुजलॉन एनर्जी के शेयर बीते सप्ताह लगातार गिरे, परन्तु आज इस स्टॉक ने इंट्राडे पर 5 फीसदी तक की तेजी दिखाई, सुजलॉन शेयर में आने वाली इस तेजी का प्रमुख कारण है कंपनी को मिला आर्डर, दरअसल Suzlon energy को जुनिपर ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के लिए 72.45 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना विकास के लिए नया आर्डर मिला है.
जानें डिटेल
कंपनी को मिले आर्डर के अनुसार सुजलॉन हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर टॉवर और प्रत्येक की रेटेड क्षमता 3.15 मेगावाट के साथ 23 पवन टरबाइन जनरेटर स्थापित करेगा, यह आर्डर 3 मेगावाट प्रोडक्ट चेन से Suzlon energy की बड़ी रेटेड 3.15 मेगावाट S144-140M टर्बाइनों के लिए है.
सुजलॉन इस परियोजना में विंड टरबाइन की सप्लाई, परियोजना को एक्जिक्यूट, व्यापक सञ्चालन, रख-रखाव सेवाएं आदि कार्य करेगा.
एक नजर सुजलॉन शेयरों पर
Suzlon energy के शेयर बीते 6 महीने में लगभग 70 फीसदी तक ऊपर उठ चुके हैं, बीते एक साल में यह शेयर 272% तक ऊपर आ चूका है. ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंस ने शेयर को 54 रुपये का टारगेट प्राइज रखते हुए खरीदने की सलाह दी है.
यह पढ़ें : छोटी सी बचत पर तगड़ा फंड, म्यूचुअल फंड निवेश से पहले समझें ये रुल
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |