निवेशकों द्वारा एक सवाल जो अक्सर पूछा जाता है कि ‘कौन सा म्यूचुअल फंड निवेश के लिए सहीं है’ अधिकतर निवेशक म्यूचुअल फंड स्कीम के पिछला रिटर्न को देखते हैं और निवेश के लिए उन फंड्स को सलेक्ट करते हैं जिनका रिटर्न सबसे अधिक हो, देखा जाए तो हर निवेशक इसी तरह से म्यूचुअल फंड स्कीम की चुनाव करता है.
सहीं निवेश का मतलब केवल पिछले अच्छे रिटर्न वाले फंड को चुनना नहीं होता बल्कि ऐसे फंड में निवेश करना जो आपके लक्ष्य के अनुरुप हो व जो आपकी जोखिम क्षमता से मेल खाते हो.
सबसे पहले एक लक्ष्य बनायें
म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुवात करना आम बात लगता है, परन्तु फंड का चयन करना कोई छोटा-मोटा टास्क नहीं है. इसलिए सबसे पहले एक लक्ष्य निर्धारित करें की आप कितने समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, कितने का निवेश करना चाहते हैं, समय को लेकर किसी तरह की कन्फ्यूजन कतई ना बरतें.
जैसे कि – कार के लिए निवेश करना, यह एक शॉट टर्म गोल है वहीँ रिटायरमेंट या बच्चों की पढाई व शादी के लिए निवेश करना लॉन्ग टर्म गोल है, इस आधार पर फंड सजेशन अलग-अलग हो सकता है.
अपनी जोखिम क्षमता पहचानें
एक बार जब आप समय और निवेश राशि का आंकलन कर लेते हैं, अपनी जोखिम क्षमता पर विचार करें, क्योंकि इन्ही के आधार पर आपको फंड का चुनाव करना होगा.
अधिक जोखिम और अधिक रिटर्न के लिए स्मॉल कैप व मिड कैप फंड को चुने मध्यम जोखिम के लिए फ्लेक्सी कैप व मल्टी कैप फंड का चुनाव करें, मिनिमम जोखिम के लिए लार्ज कैप व हाइब्रिड फंड को चुनें, इसके अलावा बिल्कुल कम जोखिम के लिए डेट फंड में निवेश किया जा सकता है.
10 Most Popular Equity Mutual funds 2023 – NetFlows CR
Parag Parikh Flexi Cap Fund | 11,400 |
SBI Contra Fund | 9,000 |
Quant Small Cap Fund | 7,000 |
Nippon India Small Cap Fund | 6,600 |
SBI Large & Midcap Fund | 6,300 |
Kotak Emerging Equity Fund | 6,300 |
Nippon India ETF Nifty 50 BeES | 5,800 |
HDFC Small Cap Fund | 4,600 |
ICICI Prudential Nifty 50 ETF | 4,500 |
ICICI Prudential India Opportunities Fund | 4,400 |
तुलना करें
एक ही कैटेगरी के कई म्यूचुअल फंड स्कीम अवलेबल है अपने लक्ष्य के अनुसार फंड चुने और कैटेगरी के साथ तुलना करें, इस प्रकार आप म्यूचुअल फंड चुनाव में सहीं फैसले ले सकते हैं. ऐसे बहुत से म्यूचुअल फंड स्कीम उपलब्ध है जिनका रिटर्न सालाना 15 से 20 फीसदी तक रहा है.
यह पढ़ें : निवेशकों की लगी लाइन, सुजलॉन की फिर आयी बारी
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.