एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया के आंकड़ें बताते हैं की देश में रिटेल इन्वेस्टर्स के बीच म्यूचुअल फंड योजनाओं का रुझान काफी तेजी से बढ़ा है, खासकर आम नीवेशक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. Amfi के हालिया आंकड़ें बताते हैं कि जून तिमाही में इक्विटी म्यूचुअल में 94,151 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जोकि पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले 5 गुना अधिक है.
आम निवेशकों द्वारा म्यूचुअल फंड में इतनी दिलचस्पी की सबसे बड़ी खास वजह बीते 1 साल के दौरान फंड्स से मिला तगड़ा रिटर्न है यहाँ कुछ म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में बताया गया है इन फंड्स ने 1 साल के दौरान निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया.
हाई एसआईपी रिटर्न वाले 7 इक्विटी म्यूचुअल फंड
देश में 7 इक्विटी म्यूचुअल फंड ऐसे हैं जिन्होंने पिछले 1 साल के दौरान एसआईपी निवेशकों को 84 से लेकर 120 फीसदी तक का धुँवाधार रिटर्न दिया, इन 7 मे से 6 फंड्स तो ऐसे हैं जिनका रिटर्न एक साल के दौरान 90 फीसदी से ऊपर ही रहा.
एचडीएफसी डिफेन्स फंड
बीते 1 साल के दौरान इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने 111.36 फीसदी का रिटर्न दिया
1 साल के दौरान योजना के रेगुलर प्लान ने 108.73 फीसदी का रिटर्न दिया
इसी अवधि में एसआईपी का एनुवलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) 120.11 फीसदी रहा
यह योजना 1 अगस्त तक 3,717.41 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है
बंधन इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
पिछले 1 साल में इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने 83.70 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है.
वहीं बीते 1 साल में रेगुलर प्लान का रिटर्न 81.51 फीसदी रहा है
1 साल में एसआईपी एसआईपी पर मिलने वाला एनुवलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) 102.27 फीसदी का रहा है
1 अगस्त तक फंड का कुल एसेट अन्डर मैनेजमेंट 1,934.06 करोड़ रुपया रहा है
एलआईसी म्यूचुअल फंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
बीते 1 साल के दौरान इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने 85.75 फीसदी का रिटर्न दिया
1 साल के दौरान योजना के रेगुलर प्लान ने 83.77 फीसदी का रिटर्न दिया
इसी अवधि में एसआईपी का एनुवलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) 101.9 फीसदी रहा
यह योजना 1 अगस्त तक 623.63 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है
इन्वेस्को इण्डिया पीएसयू इक्विटी फंड
बीते 1 साल के दौरान इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने 90.18 फीसदी का रिटर्न दिया
1 साल के दौरान योजना के रेगुलर प्लान ने 87.74 फीसदी का रिटर्न दिया
इसी अवधि में एसआईपी का एनुवलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) 99.4 फीसदी रहा
यह योजना 1 अगस्त तक 1662.59 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी म्यूचुअल फंड
पिछले 1 साल में इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने 87.49 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है.
वहीं बीते 1 साल में रेगुलर प्लान का रिटर्न 84.96 फीसदी रहा है
1 साल में एसआईपी एसआईपी पर मिलने वाला एनुवलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) 92.57 फीसदी का रहा है
1 अगस्त तक फंड का कुल एसेट अन्डर मैनेजमेंट 2719.94 करोड़ रुपया रहा है.
एसबीआई पीएसयू फंड
पिछले 1 साल में इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने 89.67 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है.
वहीं बीते 1 साल में रेगुलर प्लान का रिटर्न 87.53 फीसदी रहा है
1 साल में एसआईपी एसआईपी पर मिलने वाला एनुवलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) 91.1 फीसदी का रहा है
1 अगस्त तक फंड का कुल एसेट अन्डर मैनेजमेंट 4623.18 करोड़ रुपया रहा है.
आदित्य बिरला सन लाइफ पीएसयू इक्विटी फंड
बीते 1 साल के दौरान इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने 90.18 फीसदी का रिटर्न दिया
1 साल के दौरान योजना के रेगुलर प्लान ने 87.74 फीसदी का रिटर्न दिया
इसी अवधि में एसआईपी का एनुवलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) 99.4 फीसदी रहा
यह योजना 1 अगस्त तक 1662.59 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है
आदित्य बिरला सन लाइफ पीएसयू इक्विटी फंड
पिछले 1 साल में इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने 89.52 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है.
वहीं बीते 1 साल में रेगुलर प्लान का रिटर्न 86.91 फीसदी रहा है
1 साल में एसआईपी एसआईपी पर मिलने वाला एनुवलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) 84.46 फीसदी का रहा है
1 अगस्त तक फंड का कुल एसेट अन्डर मैनेजमेंट 5844.05 करोड़ रुपया रहा है.
यहाँ 7 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में बताया गया है जिसमे से 1 एचडीएफसी डिफेन्स एक डिफेन्स सेकटर का फंड है, जबकि 4 फंड्स सरकारी कंपनियों में निवेश के लिए जोर देने वाली PSU फंड है और बांकी 2 इंफ्रास्ट्रक्चर फंड यानी विनिर्माण क्षेत्र का फंड है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.