Top 5 Stocks to Buy : कारोबार के आखिरी दिन शुक्रवार 12 जनवरी को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। आईटी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हुई और बाजार में तेजी के दौरान ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) की तरफ से 5 क्वालिटी स्टॉक्स सुझाए गए है। इन स्टॉक्स में निवेशकों को अगले 6 से 12 महीने में निवेश करने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज के अनुसार 23 फीसदी तक का रिटर्न इन शेयरों से कमाया जा सकता है।
यह पढ़ें : Suzlon का बाप निकला यह शेयर, 5 सालों में दिया 1300% का धुंआधार रिटर्न, जाने नाम
Kotak Bank
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान की ओर से Kotak Bank के शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी गई है। इस शेयर को ब्रोकरेज की तरफ से 2250 रुपए का टारगेट दिया गया है जबकि 23 फीसदी का रिटर्न इस शेयर से मिलने की उम्मीद है। 1,836 रुपये के भाव पर शेयर शुक्रवार 12 जनवरी को बंद हुआ था।
Mastek
शेयरखान ने Mastek के शेयरों के लिए भी Buy Rating दी है। प्रति शेयर इस शेयर को 3235 रुपए का टारगेट दिया गया है। 12 तारीख 2024 को इस शेयर का भाव 2849 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इस स्टॉक से 18 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की संभावना है।
BEL
ब्रोकरेज द्वारा BEL के शेयरों को भी खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर को 210 रुपए का टारगेट मिला है। शुक्रवार 12 जनवरी को यह शेयर 183 रुपए के स्तर बंद हुआ था। निवेशकों को इस शेयर से 14% रिटर्न प्राप्त हो सकता है।
ITC
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने ITC के शेयर के लिए भी Buy Rating देते हुए 515 रुपए का टारगेट दिया है। 12 जनवरी को आईटीसी के शेयर 467 रुपए के भाव पर बंद हुए थे। आगे इस शेयर से निवेशकों को 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Kajaria Ceramics
लिस्ट में आखिरी शेयर Sharekhan की ओर से Kajaria Ceramics को रखा गया है जिसमे निवेशकों को निवेश की सलाह दी थी। प्रति शेयर 1600 रुपए का टारगेट इस शेयर को मिला है। आगे निवेशकों को 17 फीसदी का रिटर्न यह शेयर दे सकता है। वही 1391 रुपए के भाव पर यह शेयर बंद हुआ था।
यह पढ़ें : पहले मिला 8,416,656 रुपए का बड़ा ऑर्डर, अब कंपनी देने जा रही है बोनस शेयर
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |