कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड हॉउस ने अपने नए म्यूचुअल फंड एनएफओ कोटक बीएसई पीएसयू इंडेक्स फंड (Kotak BSE PSU Index Fund) को सब्सक्रिप्शन के लिए लांच कर दिया है. यह इक्विटी कैटेगरी में एक ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम है जोकि BSE PSU Index को ट्रैक करेगी, एनएफओ सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 24 जुलाई 2024 है.
100 रुपये से निवेश की शुरुवात
म्यूचुअल फंड हॉउस के अनुसार कोटक बीएसई पीएसयू इंडेक्स में कम से कम 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं, इस फंड में BSE 500 Index से चुने गए 50 PSU स्टॉक शामिल है.
कोटक एसेट मैनेजमनेट कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह का कहना है कि Kotak BSE PSU Index Fund निवेशकों की निवेश अवधि और जोखिम क्षमता के अनुसार डिजाइन किया गया प्रोडक्ट है, यह फंड पीएसयू कंपनियों में निवेश और डायवर्सिफिकेशन बेहतर तरीके से उपलब्ध कराती है.
म्यूचुअल फंड AMC का कहना है कि जो निवेश लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं, इस योजना में निवेश कर सकते हैं, हालांकि योजना अपना निवेश मकसद हासिल कर ले इसकी कोई गारंटी नहीं देता, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें.
योजना का परिसंपत्ति आवंटन
Instruments | Indicative allocations Minimum | Indicative allocations Maximum |
---|---|---|
Equity and equity-related securities covered by the BSE PSU Index | 95% | 100% |
Debt and Money Market Securities | 0% | 5% |
एंट्री और एग्जिट लोड
इस योजना में निवेश करने के लिए किसी तरह की एंट्री लोड चार्ज नहीं है, यानी निवेश करने के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ता, बात करें एग्जिट लोड की तो वह भी शून्य है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.
Children Mutual fund, which bank open the account?
बैंक में नहीं म्यूचुअल फंड आफिस में, ऑनलाइन भी कर सकते हैं