26 अप्रैल से शुरु होने वाली HDFC Mutual Fund House की पेशकश HDFC Manufacturing Fund NFO को सब्स्क्राइब करने की आखिरी तारीख 10 मई 2024 है. इस स्कीम के जरिये मुख्य रुप से विनिर्माण कंपनियों के स्टॉक में निवेश किया जायेगा, बता दें की बीते 5 वर्षों में इस कैटेगरी के स्कीमों ने 18 से 27 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है, ऐसे में क्या आपको HDFC Manufacturing Fund NFO में निवेश करना चाहिए, यहाँ निवेश करना कितना जोखिम भरा हो सकता है चलिए जानते हैं.
HDFC Manufacturing Fund NFO के बारे में
एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड एक ओपन एंडेड स्कीम है फंड का विवरण देखें –
एनएफओ खुलने की तिथि | 26 अप्रैल 2024 |
एनएफओ बंद होने की तिथि | 10 मई 2024 |
खरीद बिक्री के लिए पुनः खुलेगी | 5 कार्य दिवश के अंदर |
न्यूनतम निवेश राशि | 100 रुपया, उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा |
न्यूनतम SIP | 6 महीने के लिए 100 रुपये |
NAV | NFO अवधि के दौरान 10 रुपये |
एंट्री लोड | 0 |
एग्जिट लोड | 30 दिनों के अंदर रिडीम करने पर 1 फीसदी |
निवेश जोखिम | उच्च |
बेंचमार्क | निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग |
फंड प्रबंधन | राकेश सेठिया |
एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग योजना का उद्देश्य?
विनिर्माण के क्षेत्र में लगी कंपनियों के इक्विटी व इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश कर लम्बी अवधि में वेल्थ क्रिएट करना इस योजना का उद्देश्य है, हालांकि योजना इस बात की गारंटी या आश्वासन नहीं देता की निवेश उद्देश्य पूरा हो जायेगा.
Instruments | कम से कम | अधिकतम | जोखिम |
---|---|---|---|
विनिर्माण में लगी कंपनियों के इक्विटी व इक्विटी संबंधित इंस्ट्रूमेंट | 80 फीसदी | 100 फीसदी | उच्च जोखिम |
अन्य कंपनियों के इक्विटी व इक्विटी संबंधित इंस्ट्रूमेंट | 0 फीसदी | 20 फीसदी | उच्च जोखिम |
REITs और InvITs की इकाइयाँ | 0 फीसदी | 10 फीसदी | मध्यम से उच्च |
ऋण प्रतिभूतियाँ*, मुद्रा बाजार उपकरण और निश्चित आय डेरिवेटिव | 0 फीसदी | 20 फीसदी | कम से मध्यम |
म्यूचुअल फंड की इकाइयाँ | 0 फीसदी | 20 फीसदी | निम्न से उच्च |
मैन्युफैक्चरिंग फंड्स का पिछला रिटर्न
योजना का नाम | 6 माह रिटर्न | 1 वर्ष रिटर्न | 3 वर्ष रिटर्न | 5 वर्ष रिटर्न |
---|---|---|---|---|
Bank of India Manufacturing and Infrastructure Fund | 28 फीसदी | 62 फीसदी | 34 फीसदी | 27 फीसदी |
ICICI Prudential Manufacturing Fund | 33 फीसदी | 66 फीसदी | 33 फीसदी | 25 फीसदी |
Aditya Birla Sun Life Manufacturing Equity Fund | 24 फीसदी | 51 फीसदी | 20 फीसदी | 18 फीसदी |
Quant Manufacturing Fund | 35 फीसदी | – | – | – |
HDFC Manufacturing Fund NFO में निवेश क्यों करना चाहिए?
सरकार द्वारा लगातार मेक इन इण्डिया अभियान को जोर दिया जा रहा है, उत्पादन और विनिर्माण लगातार विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. सामान्य GDP 2X दर की तुलना में 2030 तक विनिर्माण सकल घरेलू उत्पाद 2.8X दर बढ़ने की उम्मीद है.
निवेशकों को इलेक्ट्रिक वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स, बैटरी प्रौद्योगिकी, रक्षा आदि क्षेत्रों में निवेश करने का मौका मिलेगा
मैन्युफैक्चरिंग फंड्स ने पिछले 5 सालों में 18 से 28 फीसदी तक का रिटर्न दिया है
मैन्युफैक्चरिंग फंड्स में निवेश संबंधित जोखिम
चूँकि केवल विनिर्माण के क्षेत्र में निवेश किया जा रहा है, एक ही दिशा में निवेश से जोखिम वृद्धि उच्च हो जाती है
पिछले साल अन्य म्यूचुअल फंड की तुलना में मैन्युफैक्चरिंग फंड्स का रिटर्न काफी कम रहा है
क्या आपको HDFC Manufacturing Fund में निवेश करना चाहिए?
पिछले सालों तक Manufacturing Fund निम्न रिटर्न वाले रहे हैं परन्तु कुछ समय से मेक इन इण्डिया अभियान चला है, ऐसे में विनिर्माण को बढ़ावा और क्षेत्र को ग्रोथ दोनों मिला है, लम्बे समय तक कम से कम 5 साल निवेश पर Manufacturing Fund बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं.
अगर आप नए फंड के साथ रिटर्न का अनुभव लेना चाहते हैं तो इस एनएफओ में निवेश कर सकते हैं, वर्ना बाजार में इस तरह के अनेकों फंड हैं, उनमे निवेश पर विचार करें.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.