इक्विटी म्यूचुअल फंड विश्लेषण से पाया गया है, कि बाजार में उपस्थित 43 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान 70 फीसदी तक का जोरदार रिटर्न दिया है. वित्त वर्ष 2024 के दौरान बाजार में 249 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाएं थी, चलिए टॉप परफॉर्मर योजनाओं के बारे में जानते हैं.
क्वांट वैल्यू फंड
यह स्कीम रिटर्न के मामले में सबसे टॉप पर रहा है, 1 अप्रैल 2024 से अब तक स्कीम ने 69.40 फीसदी का रिटर्न पेश किया है, 1 लाख रुपये का निवेश वैल्यू इस अवधि में 1.69 लाख रुपया हो गया.
बंधन स्मॉल कैप फंड
वित्त वर्ष 2024 में इस स्कीम ने 67.88 CAGR फीसदी का रिटर्न दिया है, यदि किसी निवेशक ने इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो वर्तमान में उस निवेश का मूल्य 1.67 लाख रुपये हो गया होगा.
एचडी एफसी मिडकैप ऑपर्चुनिटी फंड
एचडी एफसी मिडकैप ऑपर्च्युनिटी फंड संपत्ति प्रबंधन के मामले में सबसे बड़ा फंड है, वित्त वर्ष 2024 में इस स्कीम ने 55.43 CAGR का रिटर्न दिया है. इस दौरान फंड में किये गए 1 लाख रूपये एकमुश्त निवेश की वैल्यू 1.55 लाख रुपया हो गया.
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड
निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड ने वित्त वर्ष 2024 में एकमुश्त निवेश पर 53.46 CAGR का रिटर्न उत्पन्न किया, बता दें की यह स्मॉल कैप कैटेगरी में सबसे बड़ी योजना है.
43 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाएं अलग-अलग कैटेगरी से थी, जिनमे से अधिकतर योजना क्वांट फंडों की रही, क्वांट म्यूचुअल फंड की लगभग 8 योजना इस लिस्ट में शामिल रही, वहीँ 4 योजना आईटीआई म्यूचुअल फंड की थी. बंधन म्यूचुअल फंड, महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड, इनवेस्को म्यूचुअल फंड और बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड की दो-दो योजनाएं इस लिस्ट में शामिल रही, इसके अलावा 11 अन्य म्यूचुअल फंड हॉउस ने भी लिस्ट में जगह बनाया.
इस लिस्ट में शामिल अन्य म्यूचुअल फंड योजना ने वित्त वर्ष 2024 में 20.93 फीसदी से लेकर 49.47 फीसदी CAGR का रिटर्न उत्पन्न किया
ऊपर बताये गए इक्विटी फंड विश्लेषण में लार्ज कैप, मिड कैप, लार्ज एंड मिड कैप, स्मॉल कैप, ईएलएसएस, मल्टी कैप, फ्लेक्सी कैप, फोकस्ड फंड, वैल्यू और कॉन्ट्रा फंड जैसे कई कैटेगरी की योजना शामिल रहे.
यहाँ एक वित्त वर्ष में 1 अप्रैल 2023 से म्यूचुअल फंड स्कीम का रिटर्न कैसा रहा, इसके बारे में बताया गया है, आर्टिकल किसी तरह का निवेश सलाह नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.