फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का पहला क्वार्टर बीत चूका है, इसी दिशा में जांच-पड़ताल के बाद 9 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं की लिस्ट तैयार की गयी है, इन म्यूचुअल फंड योजनाओं ने 5 वर्षों के दौरान निवेशकों का पैसा 4 गुना तक बढ़ा दिया है, चलिए इन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Quant Small Cap Fund
इस म्यूचुअल फंड योजना ने बीते 5 सालों में 45.30% CAGR का रिटर्न दिया है, इस दौरान निवेशकों का पैसा 6.48 गुना तक बढ़ा, यानी अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस योजना में 1 लाख रुपये लगाए होंगें, उस 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 6.48 लाख रुपये हो गयी.
Bank of India Small Cap Fund
बैंक आफ इण्डिया स्मॉल कैप फंड ने 37.33% CAGR के साथ निवेशकों का पैसा 4.89 गुना बढ़ा दिया, इस योजना में 5 साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का निवेश 4.89 लाख रुपया हो गया.
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड संपत्ति प्रबंधन के अनुसार स्मॉल कैप की सबसे बड़ी योजना है, इस योजना ने निवेशकों के पैसे को 4.87 गुना बढ़ा दिया, यानि 5 साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश वर्तमान में 4.87 लाख रुपया हो गया.
3 schemes of Quant Mutual Fund
क्वांट म्यूचुअल फंड की 3 योजना इस लिस्ट में शामिल है –
- क्वांट मिडकैप फंड ने बीते 5 साल की अवधि में निवेशकों का पैसा 4.83 गुना कर दिया, यानी 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल में 4.83 लाख रुपया हो गया
- इसी अवधि में क्वांट ELSS टैक्स सेविंग फंड ने निवेशकों के 1 लाख रुपये को 4.48 लाख रुपया बना दिया
- क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने 5 साल में 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 4.44 लाख रुपये कर दी
Canara Robeco Small Cap Fund
केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड ने 5 साल के दौरान निवेशकों का पैसा 4.31 गुना बढ़ा दिया, यानी योजना में किये गए 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 4.31 लाख रुपया हो गया.
Edelweiss Small Cap Fund
इस म्यूचुअल फंड योजना ने बीते 5 सालों के दौरान निवेशकों का पैसा 4.30 गुना तक बढ़ाया, निवेश की गयी 1 लाख रुपये की वैल्यू इस दौरान 4.30 लाख रुपये हो गयी.
Motilal Oswal Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड भी इस लिस्ट में शामिल है, इस योजना ने 5 साल की अवधि में 33.76 CAGR का रिटर्न दिया है, इस दौरान 1 लाख रुपये का निवेश 4.29 लाख रुपया हो गया, यानी पैसा 4.29 गुना बढ़ा.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.