म्यूचुअल फंड आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है की लगभग 7 मिड कैप म्यूचुअल फंड (Mid Cap Mutual Fund) योजनाओं ने बाजार में अपने 20 साल पुरे कर लिए हैं, जिनमे से 6 Midcap Funds ऐसे रहें है जिन्होंने 5,00,000 रुपये के एकमुश्त निवेश को 20 सालों के दौरान 1 करोड़ रुपये में बदल दिए.
सुन्दरम मिडकैप फंड
20 वर्षों में सुन्दरम मिडकैप फंड ने 5 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 3.07 करोड़ रुपये में बदल दिया, इस दौरान योजना ने 22.84% CAGR का रिटर्न दिया.
निप्पॉन इण्डिया ग्रोथ फंड
इस योजना ने बीते 20 सालों के दौरान 22.45% CAGR का रिटर्न दिया है, 5 लाख रुपये एक एकमुश्त निवेश इस दौरान 2.88 करोड़ रुपये में बदल गया.
टाटा मिड कैप फंड
20 सालों में इस योजना ने 20.29% CAGR का रिटर्न दिया है, इस अवधि में योजना में किये गए 5 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 2.01 करोड़ रुपये में बदल गए.
फ्रेंकलिन इण्डिया प्राइमा फंड
इस योजना ने पिछले 20 सालों में 20.05% CAGR का रिटर्न दिया, 5 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की वैल्यू 5 सालों में 1.93 करोड़ रुपया हो गयी.
आदित्य बिरला SL मिड कैप फंड
आदित्य बिरला SL मिड कैप फंड ने 20 साल में 19.80% CAGR का रिटर्न उत्पन्न किया है, योजना में किये गए 5 लाख रुपये की एकमुश्त निवेश वैल्यू वर्तमान में 1.85 करोड़ रुपया हो गयी.
तौरस मिड कैप फंड
निवेशक द्वारा निवेश किये गए 5 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की वैल्यू वर्तमान में 1.23 करोड़ रुपया हो गयी, योजना ने इस दौरान 17.37% CAGR का रिटर्न उत्पन्न किया.
क्वांट मिडकैप फंड
20 वर्षों में 5 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 75.67 लाख रुपया हो गया.
यहाँ बाजार में अपने 20 साल पुरे कर चुके फंड्स के रिटर्न के बारे में बताया गया है, डाटा 27 जून 2004 से 28 जून 2024 के अनुसार लिया गया है.
यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड्स के पुराने रिटर्न नए रिटर्न से मेल खाता हो, म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.