6 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड 5 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को बना देते हैं 1 करोड़

You are currently viewing 6 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड 5 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को बना देते हैं 1 करोड़

11 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड योजनाओं ने बाजार में अपने 20 साल पुरे कर लिए हैं, इन फंडों के विश्लेषण से पता चलता है कि 6 Large Cap Mutual Funds योजनाओं ने 5 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 20 साल की अवधि में 1 करोड़ रुपये में बदल दिया. चलिए इन फंड्स के बारे में जानते हैं.

HDFC Top 100 Fund

एचडीएफसी टॉप 100 फंड ने पिछले 20 वर्षों में 5 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 1.51 करोड़ रुपये में बदल दिया, इस दौरान फंड ने 18.58 CAGR का रिटर्न दिया. इस योजना का बेंचमार्क निफ्टी 100 – टीआरआई है. 33,488 करोड़ रुपये AUM वाले इस योजना का प्रबंधन राहुल बैजल द्वारा किया जाता है.

Aditya Birla SL Frontline Equity Fund

पिछले 20 वर्षों में इस योजना ने 18.36 CAGR का रिटर्न दिया है, इस दौरान फंड में किये गए 5 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश से 1.45 करोड़ रुपया तैयार हो गया. फंड का बेंचमार्क निफ्टी 100 – टीआरआई है. 27,274 करोड़ रुपया प्रबंधन साइज वाली इस योजना का फंड मैनेजर महेश पाटिल है.

Small Cap Mutual Fund : 10,000 रुपये की SIP से 10 साल में निवेश हुए लखपति

image 5

Kotak Bluechip Fund

कोटक ब्लूचिप फंड ने 20 वर्षों के दौरान 5 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 1.21 करोड़ रुपया बना दिया, इस अवधि के दौरान योजना ने 17.28 CAGR का रिटर्न दिया. फंड का प्रबंधन साइज 8,199 करोड़ रुपया है, बेंचमार्क Nifty 100 TRI. और फंड मैनेजर रोहित टंडन हैं.

Tata Large Cap Fund

इस योजना ने 20 सालों में 5 लाख रुपये के निवेश को 1.20 करोड़ रुपया बना दिया, इस दौरान सालाना 17.23% CAGR का रिटर्न मिला, इस योजना को Nifty 100 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है, फंड का कुल ऐसेट अंडर मैनेजमेंट मई 2024 तक 2,161 करोड़ रुपया है, इस योजना को फंड मैनेजर अभिनव शर्मा मैनेज करते हैं.

DSP Top 100 Equity Fund

डीएसपी टॉप 100 इक्विटी फंड ने बीते 20 सालों के दौरान सालाना 16.74 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया है, इस अवधि में 5 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश बढ़कर 1.10 करोड़ रुपया हो गया, फंड का बेंचमार्क BSE 100 TRI है, 3,716 करोड़ रुपये AUM वाले इस योजना को फंड मैनेजर अभिषेक सिंह और जय कोठारी मैनेज करते हैं.

Franklin India Bluechip Fund

इस योजना ने बीते 20 सालों में 16.26 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया है, योजना में 5 साल रुपये का एकमुश्त निवेश इस दौरान 1.01 करोड़ रुपया हो गया, योजना को Nifty 100 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है, मई 2024 तक फंड का कुल प्रबंधन साइज 7,646 करोड़ रुपया है, फंड मैनेजर की बात करें तो – वेंकटेश संजीवी, अजय अर्गल और संदीप मनम हैं.

अन्य 5 योजनाओं ने 20 साल की अवधि में 5 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 61.08 लाख रुपये से लेकर 89.85 लाख रुपये तक बढ़ाया है, इस दौरान योजना को 13.32% CAGR से लेकर 15.53% CAGR तक का रिटर्न मिला.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply