स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए यदि Midcap Stocks की तलाश है तो आपको आज का यह लेख जरुर पढ़ना चाहिए। यहां आपको 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमे निवेश की सलाह SBI सिक्योरिटीज के सनी अग्रवाल की तरफ से दी गई है। आगे हमने स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस सहित पूरी जानकारी आपको दी है।
Welspun Enterprises Share Price Target
कंस्ट्रक्शन कंपनी Welspun Enterprises के शेयर को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा लॉन्ग टर्म निवेश के लिए अगले 9 से 12 महीने के लिए 400 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ चुना गया है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बीते 6 महीने में 43 फीसदी से अधिक का रिटर्न और पिछले 1 साल में 130 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वही 25 जनवरी को शेयर 334 रुपए के लेवल पर बंद हुए थे।
यह पढ़ें : शेयर हो तो ऐसा मात्र 6 महीने में बना दिया लखपति, दिया 1266 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न, कीमत महज इतनी
Senco Gold Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के दृष्टिकोण से Senco Gold शेयर को एक्सपर्ट द्वारा सेलेक्ट किया गया है। इस शेयर को 740 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 800 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है। पिछले 6 महीने के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 85 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वही यह कंपनी ईस्टर्न इंडिया में ज्वैलरी सेगमेंट में मार्केट लीडर है।
Jindal Saw Share Price Target
शॉर्ट में निवेश के लिए Jindal Saw कंपनी में निवेश की सलाह एक्सपर्ट की ओर से दी गई है। एक्सपर्ट की तरफ से इस शेयर को 490 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 550 रुपए का टारगेट दिया गया है। इस शेयर में पिछले 6 महीने में 58 फीसदी का उछाल और बीते 1 साल में 316 फीसदी का उछाल आया है।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |