मई माह में बाजार में 491 म्यूचुअल फंड योजनाएं सक्रिय रही, जिसमे से 117 योजनाओं ने निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया, ACE Mutual Fund आंकड़ों के अनुसार 10 सबसे बेकार परफॉर्म करने वाले म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में यहाँ बताया गया है.
HSBC Brazil Fund
यह एक अंतर्राष्ट्रीय फंड है जिसने मई के महीने में 5.13 फीसदी का नुकसान कराया, मई के आखिर तक इस योजना का AUM 36.82 करोड़ रुपया रहा.
UTI Innovation Fund
मई महीने के आखिर तक इस योजना का एसेट अंडर मैनेजमनेट 622 करोड़ रुपया है, यह स्कीम मई के महीने में 3.62 फीसदी तक नीचे गिरा.
Franklin India Technology Fund
मई महीने में इस योजना ने 3.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की, इसी माह के अंत तक योजना का कुल प्रबंधन साइज 1,435 करोड़ रुपया है.
HSBC Focused Fund
मई महीने में इस योजना ने भी 2.98 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया, यह स्कीम प्रबंधन में 1595 करोड़ रुपये मैनेज करती है.
ITI Pharma & Healthcare Fund
इस सेक्टर फंड ने मई के महीने में 2.79 फीसदी का नुकसान कराया, मई माह का फंड का AUM 156 करोड़ रुपये रहा.
Quant Teck Fund
इस योजना ने मई के महीने में 2.77 फीसदी का नुकसान कराया, फंड का एसेट अंडर मैनेजमनेट 355 करोड़ रुपया है.
ITI Banking & Financial Services Fund
मई के महीने में इस सेक्टर फंड को 2.76 फीसदी का नुकसान हुआ, इस योजना का प्रबंधन साइज 258 करोड़ रुपया है.
Two from ABSL Mutual Fund
आदित्य बिरला सन लाइफ प्योर वैल्यू फंड और आदित्य बिरला सन लाइट बैंकिंग एन्ड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड ने मई के महीने में 2.63 फीसदी की गिरावट दर्ज की.
Kotak Healthcare Fund
मई महीने में इस योजना को करीब 2.46 फीसदी का नुकसान हुआ, इस योजना का कुल एसेट अंडर मैनजेमेंट 288 करोड़ रुपया है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.