एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया के आंकड़ों के अनुसार 11 इक्विटी म्यूचुअल फंड कैटेगरी में से 10 में काफी बढ़िया निवेश देखा गया। म्यूचुअल फड़ प्रबंधन का कुल AUM जहाँ दिसम्बर महीने में 50.77 लाख करोड़ रुपये था, जनवरी तक 4 फीसदी बढ़त के साथ 52.74 लाख करोड़ रुपये हो गया।
जनवरी माह में सेक्टोरल थीमैटिक फंडों में सर्वाधिक निवेश हुआ, दिसंबर में 6,005.49 करोड़ रुपये निवेश की तुलना में इस कैटेगरी में लगभग 4,804.69 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। 31 दिसम्बर 2024 तक सेक्टोरल/थीमैटिक फंडों की प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति 2.71 लाख करोड़ रुपये रही।
Small Cap Funds
जनवरी माह में सर्वाधिक निवेश के मामले में स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड दूसरे नंबर पर रहे, दिसम्बर माह इस श्रेणी में 3,857.50 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, वहीँ जनवरी माह में इस कैटेगरी में 3,256.98 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज हुआ। 31 दिसम्बर 2024 तक इस कैटेगरी में कुल 2.47 लाख करोड़ रुपये का प्रबंधन हो रही है।
Multi Cap Funds
दिसम्बर महीने में इस कैटेगरी में 1,851.87 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, वहीँ जनवरी माह मल्टी कैप कैटेगरी में कुल 3,038.67 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा, 2024 तक इस कैटेगरी में कुल 1.18 लाख करोड़ रुपये का प्रबंधन किया जा रहा है।
Flexi cap category
जनवरी महीने में कुल 2,447.03 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा
Large & mid-cap funds
लार्ज एन्ड मिडकैप कैटेगरी में जनवरी माह 2,330.10 करोड़ रुपये का निवेश हुआ
Mid-cap funds
जनवरी महीने में मिड कैप केटेगरी में 2,061.18 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।
Value Fund/Contra Fund
इस कैटेगरी में जनवरी माह कुल 1,842.16 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।
Large Cap Funds
लार्ज कैप कैटेगरी में जनवरी माह कुल निवेश 1,287.05 करोड़ रुपये का रहा।
ELSS funds
इक्विटी लिंक्ड टैक्स सेविंग स्कीम यानी ELSS फंड्स में जनवरी माह निवेश 532.89 करोड़ रुपये रहा, जोकि दिस्मबर के मुकाबले 219.39 करोड़ रुपये तक बढ़ा। जनवरी के आखिरी दिन तक इस कैटेगरी में कुल 2.04 लाख करोड़ रुपये का प्रबंधन हो रहा है।
Dividend Yield Funds
इक्विटी कैटेगरी में सबसे कम निवेश डिविडेंड यील्ड फंड्स का रहा जोकि 381.64 करोड़ रुपये थी। जनवरी महीने में ELSS फंड्स की प्रबंधन रकम 22,948.85 करोड़ रुपये रही जोकि इक्विटी कैटेगरी में सबसे कम है।
फोकस्ड फंड ने लगातार निकासी दर्ज हुई यह कैटेगरी जनवरी तक 1.25 लाख करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |