स्टॉक एक्सचेंज क्या है और स्टॉक एक्सचेंज के कार्य क्या है?

Stock Exchange: शेयर बाजार में स्टॉक एक्सचेंज एक अहम भूमिका निभाती है. स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा शेयर मार्केट का संचालन होता है. लेकिन क्या आपको पता है की स्टॉक एक्सचेंज क्या है और इसके कार्य क्या है?

यदि आप अभी तक Stock Exchange Meaning in Hindi से अनजान हो तो आज का यह ब्लॉग पोस्ट आपको जरूर एक बार पढ़ना चाहिए. क्योंकि आज के इस लेख में हम निम्नलिखित सवालों के जवाब ढूंढने का प्रयास करेंगे.

अपलीखित प्रश्नों के आवालों आपको हम कई सारे अन्य प्रश्नों के उत्तर भी आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले है. अगर आप Share Market में निवेश करना चाहते हो तो आपको Stock Exchange Kya Hai यह अच्छे से पता होना चाहिए क्योंकि शेयर बाजार में होने वाली समस्त क्रियाएं स्टॉक एक्सचेंज से ही जुड़ी हुई होती है.

साथ ही अगर आपने शेयर मार्केट की दुनिया में हाल ही में कदम रखा है तो Stock Exchange के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए. चलिए जानते है की Stock Exchange क्या है विस्तार से.

एक्सचेंज क्या है 1

स्टॉक एक्सचेंज क्या है | Stock Exchange Kya Hai in Hindi?

Stock Exchange एक ऐसी संस्थान या स्थान है जहां पर कोई शेयर बाजार चलाया जाता है जिसके माध्यम से आम जनता या निवेशक स्टॉक, बॉन्ड, ऋणपत्र और अन्य प्रतिभूतियों को खरीदते और बेचते है.

किसी भी कंपनी या संगठन के लिए यह आवश्यक है की उसका नाम भारत के किसी भी स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हो तभी जाके उनको यह अधिकार प्राप्त होता है की वह अपने कंपनी के स्टॉक, बॉन्ड, ऋणपत्र और अन्य प्रतिभूतियों को शेयर बाजार में Buy/Sell के लिए उपलब्ध करवा सके.

स्टॉक एक्सचेंज में अपना नाम सूचीबद्ध करवाने के लिए कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज द्वारा लागू किए गए नियमों का पालन करना पड़ता है जैसे की नियमित रूप से अपनी आय और खर्चों का ब्योरा देना, अपने सभी वाणिज्यिक लेनदेन की कानून रूप से स्वतंत्र संगठन द्वारा जाँच करवाना आदि.

इन नियमों से शेयर में व्यापार करने वाले लोगों को यह यकीन होता है की वाकई में कंपनी की वास्तविक वाणिज्यिक स्थिति कितनी अच्छी या बुरी है. स्टॉक एक्सचेंज SEBI द्वारा बनाए गए नियमों के अंतर्गत रहकर ही कार्य करती हैं.

अगर वाणिज्यिक स्थिति अच्छी है तो कितनी अच्छी है और बुरी है तो किस हद तक बुरी है. मुद्दे और प्रतिभूतियों के मोचन और अन्य वित्तीय साधनों, और पूंजी की घटनाओं, आय और लाभांश का भुगतान आदि से संबंधित सेवाएं प्रायः Stock Exchange द्वारा ही उपलब्ध करवाया जाता है. इस समय बात की जाए तो भारत में कुल 24 Stock Exchange है जिसमे BSE और NSE मुख्य दो स्टॉक एक्सचेंज है.

इनमे भी BSE सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है. लेकिन एक बात आपको जरूर याद रखना होगा की कोई भी निवेशक Stock Exchange से सीधे तौर पर शेयर खरीद या बेच नही सकता हैं. इसके लिए आपके पास Demat Account होना चाहिए जिसके माध्यम से वह खरीद बेच सके.

Demat Account आप स्वयं भी ऑनलाइन ऐप्स की मदद से खोल सकते हो या किसी शेयर ब्रोकर की सहायता भी ले सकते हो. शेयर ब्रोकर यदि आपके लिए Demat Account खोलता है तो आपको उसे फीस भी देना पड़ सकता है.

भारत में स्टॉक एक्सचेंज का इतिहास | History of Stock Exchange in Hindi

पूरे विश्व में सबसे पहला स्टॉक एक्सचेंज नीदरलैंड में सन 1602 में Dutch East India Company द्वारा स्थापित किया गया था जिसे आज Euronext Amsterdam Stock Exchange के नाम से वर्तमान समय में जाना जाता है. यह स्टॉक एक्सचेंज विश्व की सबसे पुरानी स्टॉक एक्सचेंज है.

यदि बात भारत की जाए तो 1875 में मुंबई में स्थापित हुआ BSE यानी की Bombay Stock Exchange भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है. सिर्फ भारत नही बल्कि पूरे एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज Bombay Stock Exchange है.

शुरुआत में स्टॉक एक्सचेंज से संबधित सभी क्रियाकलाप कागजी कार्यवाही पर निर्भर हुआ करते थे जिसके चलते अधिकांश लोगों को स्टॉक एक्सचेंज क्या हैं? शेयर बाजार क्या है? शेयर बाजार में निवेश कैसे करें? आदि चीजों की जानकारी मिलती थी। लेकिन वर्तमान समय बदल चुका है.

स्टॉक एक्सचेंज से जुड़े सभी कार्य कंप्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन होने लगे है जिसकी वजह से बहुत सारे लोग शेयर बाजार में निवेश कर रहे है. शेयर बाजार से जुड़ी गतिविधियां घर बैठे ही संपन्न किए जा सकते है आज के समय में, इन गतिविधियों पर SEBI की नजर होती है.

Stock Exchange कैसे काम करता है?

सामान्य रूप से समझा जाए तो Stock Exchange निवेशक और किसी भी कंपनी के बीच एक कड़ी के में रूप मे कार्य करती है. अक्सर जब किसी भी कंपनी को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पूंजी की आवश्यकता होती है तो वह बाजार में आम जनता या अन्य निवेशकों के लिए शेयर जारी करती है.

यहां पर स्टॉक एक्सचेंज की भूमिक बढ़ जाती है क्योंकि कोई भी कम्पनी जब पहली बार अपने शेयर जारी करना चाहती है तो उस कंपनी लिए अपना नाम स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज करवाना अनिवार्य हो जाता है.

जब कंपनी Stock Exchange में Listed होती है तो उस कंपनी को Share Market से जुड़ी सभी क्रियाएं संपन्न करने का अधिकार मिल जाता है.

भारत के मुख्य दो स्टॉक एक्सचेंज कौन कौन से है?

वैसे तो भारत में काफी सारे Stock Exchange है लेकिन इन सभी में मुख्य दो स्टॉक एक्सचेंज ऐसे है जो काफी ज्यादा प्रचलित है.

  • BSE (Bombay Stock Exchange)
  • NSE (National Stock Exchange)

यह दो स्टॉक एक्सचेंज भारत में प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है. इनके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है.

A) BSE (Bombay Stock Exchange)

BSE जिसका पूरा नाम Bombay Stock Exchange है। यह भारत और एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है जो की महाराष्ट्र राज्य की राजधानी मुंबई में स्थित है. BSE की स्थापना सन् 1875 में हुई थी.

एशिया के सबसे प्राचीन और देश के प्रथम स्टॉक एक्सचेंज को – मुंबई स्टॉक एक्सचेंज सिक्युरिटीज कांट्रेक्ट रेग्युलेशन एक्ट 1956 के तहत स्थाई रूप से मान्यता मिली है.

स्टॉक एक्सचेंजमुंबई स्टॉक एक्सचेंज
BSEBombay Stock Exchange
स्थानमहाराष्ट्र, मुंबई
स्थापना 9 जुलाई 1975
प्रकारशेयर बाजार
सूचकांकसेंसेक्स
मुद्राभारतीय रुपए
आधिकारिक वेबसाइटwww.bseindia.com

भारत में 417 शहरों तक इस Stock Exchange की पहुंच है. भारत को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार में अपना श्रेष्ठ स्थान दिलाने में बीएसई शुरुआत से ही अहम भूमिका निभाती आ रही है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को स्थापित हुए लगभग 100 वर्षों से अधिक का समय हो चुका है.

B) NSE (National Stock Exchange)

सन 1992 में स्थापित हुआ NSE यानी की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भारत का सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज है. कारोबार के नजरिए से यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है.

NSE के स्थापना के बाद ही कागजी कार्यवाही को हटाकर पूर्ण रूप से इलेक्ट्रॉनिक लेन देन और क्रियाकलापों पर जोर दिया गया.

स्टॉक एक्सचेंजनेशनल स्टॉक एक्सचेंज
NSENational Stock Exchange
स्थानमहाराष्ट्र, मुंबई
स्थपना वर्ष1992
प्रकारशेयर बाजार
सूचकांकनिफ्टी फिफ्टी
मुद्रा भारतीय रुपया

NSE का सूचकांक निफ्टी फिफ्टी है जिस पर देश भर के Top 50 कंपनियों के नाम सूचित रहते हैं. यदि निफ्टी फिफ्टी में जब भी गिरावट होती है तो NSE में भी गिरावट देखने को मिलती है तथा जब निफ्टी फिफ्टी बढ़ती है तो NSE में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है.

स्टॉक एक्सचेंज के कार्य क्या क्या है?

  • भारतीय स्टॉक एक्सचेंज विभिन्न व्यक्तियों को और निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश करने के लिए मंच प्रदान करता है.
  • स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा निवेशकों को तरलता का फायदा मिलता है जिसकी वजह से निवेशक आवश्यकता अनुसार शेयर को कभी भी खरीद और बेच सकते है.
  • स्टॉक एक्सचेंज पूर्ण रुप से शेयर बाजार में शेयरों की कीमत में होने वाले उतार चढ़ाव को रिकॉर्ड करता है.
  • स्टॉक एक्सचेंज विभिन्न कंपनियों के प्रतिभूतियों को खरीदने और बेचने के लिएएक तैयार बाजार प्रदान करता है जहां लार इन प्रतिभूतियों को खरीदने और बेचने वाले दोनों मौजूद होते है.
  • देश की आर्थिक प्रगति को मापने में स्टॉक एक्सचेंज एक अहम भूमिका निभाती हैं.

यह थे कुछ कार्य Stock Exchange के जिनके बारे में आपको हमने यहां जानकारी दी है.

भारत में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज है?

वर्तमान समय में भारत में कुल 24 स्टॉक एक्सचेंज है जिनकी सूची हमने यहां आपको नीचे प्रदान की हैं –

  • मुंबई स्टॉक एक्सचेंज मुंबई
  • ओवर द काउंटर एक्सचेंज मुंबई
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुंबई
  • उत्तर प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज कानपुर
  • मेरठ स्टॉक एक्सचेंज मेरठ
  • वडोदरा स्टॉक एक्सचेंज वडोदरा
  • अहमदाबाद स्टॉक एक्सचेंज अहमदाबाद
  • बेंगलुरु स्टॉक एक्सचेंज बेंगलुरु
  • भुवनेश्वर स्टॉक एक्सचेंज भुवनेश्वर
  • कोचीन स्टॉक एक्सचेंज कोची
  • कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज कोलकाता
  • गुवाहाटी स्टॉक एक्सचेंज गुवाहाटी
  • दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज दिल्ली
  • कोयंबतूर स्टॉक एक्सचेंज कोयंबटूर
  • हैदराबाद स्टॉक एक्सचेंज हैदराबाद
  • जयपुर स्टॉक एक्सचेंज जयपुर
  • लुधियाना स्टॉक एक्सचेंज लुधियाना
  • कैमरा स्टॉक एक्सचेंज बैंगलोर
  • चेन्नई स्टॉक एक्सचेंज चेन्नई
  • पुणे स्टॉक एक्सचेंज पुणे
  • मगध स्टॉक एक्सचेंज पटना
  • मध्य प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज इंदौर
  • कैपिटल स्टॉक एक्सचेंज केरल लिमिटेड तिरुवंतपुरम केरल

Stock Exchange kya hai – Video

स्टॉक एक्सचेंज क्या होता है – FAQs

Q.1 स्टॉक एक्सचेंज क्या है?

Ans :– स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसा स्थान है जहां पर विभिन्न कंपनियों के नाम सूचीबद्ध होते है ताकि वह कंपनी तथा कोई अन्य संगठन अधिकार प्राप्त कर सके स्टॉक, बॉन्ड, ऋणपत्र और अन्य प्रतिभूतियों को शेयर मार्केट में खरीद बेच के उद्देश्य से आम जनता और निवेशकों के लिए उपलब्ध करवा सके.

Q.2 भारत के मुख्य दो स्टॉक एक्सचेंज कौन कौन से है?

Ans :– BSE और NSE भारत के मुख्य दो स्टॉक एक्सचेंज है.

Q.3 भारत में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज है?

Ans :– भारत में वर्तमान समय में कुल 24 स्टॉक एक्सचेंज है जिनमे से BSE और NSE मुख्य दो स्टॉक एक्सचेंज है.

Q.4 BSE का Full Form क्या है?

Ans :– BSE का पूरा नाम Bombay Stock Exchange है.

Q.5 NSE का Full Form क्या है?

Ans :– NSE का पूरा नाम National Stock Exchange है.

Q.6 भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कहा है?

Ans :– भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) है जिसकी स्थापना 1875 में की गई थी.

Stock Exchange Kya Hai in Hindi – सारांश

Stock Exchange के बारे में आज हमने इस आर्टिकल में आप सभी को विस्तार से जानकारी प्रदान की है. Stock Exchange क्या है? इसके कार्य क्या है? स्टॉक एक्सचेंज का इतिहास क्या है? भारत के मुख्य स्टॉक एक्सचेंज कौन कौन से है? आदि सवालों के जवाब हमने सरल से सरल शब्दों में देने का प्रयत्न किया है.

इसी के साथ आज के इस लेख में बस इतना ही, अतः आप सभी से भी हम यही उम्मीद करते है की आपको यह संपूर्ण लेख जरूर पसंद आया होगा, यदि इस आर्टिकल पसंद आए तो इसको अन्य लोगों के साथ भी सांझा करें, साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कीजिए.

Rate this post

Leave a Comment