Demat Account : यदि आप शेयर मार्केट से संबंध रखते हो या फिर आपका रुझान निवेश की तरफ है तो आपको कभी न कभी डीमैट अकाउंट के बारे में तो सुनने को जरूर मिला होगा. साथ ही आपको यह मालूम होगा कि शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपके पास डीमेट अकाउंट का होना आवश्यक है. परंतु बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो की नहीं जानते हैं कि डीमैट अकाउंट क्या है और डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?
परंतु यदि आप आज के इस लेख को आखिर तक पढ़ते हो तो आपके मन में Demat Account Kya Hai के विषय में उठने वाले समस्त सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम डीमैट अकाउंट के बारे में ही आप सभी को विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. यह लेख आज आपको निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर जानने में मदद करने वाला है।
ऊपर दिए गए प्रश्नों के अलावा अन्य कई सारे प्रश्न भी डीमैट अकाउंट से जुड़े हुए हैं जिनके बारे में भी आपको आगे इस लेख में जानकारी दी जाएगी। यदि आप वाकई में डिमैट अकाउंट क्या होता है और डीमैट अकाउंट के फायदे क्या है यह जानना चाहते हो तो आखिर तक हमारे साथ इस लेख में बने रहिएगा ताकि आपको Demat Account Meaning in Hindi के बारे में सारी जानकारी मिल सके.
डीमैट अकाउंट क्या है | What is Demat Account in Hindi
ऑनलाइन शेयर को जब आप खरीदते हो तो शेयर दस्तावेजों (शेयर सर्टिफिकेट) और प्रतिभूतियों को ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने के लिए जो खाता खोला जाता है उसे डीमैट अकाउंट कहते है। डिमैट अकाउंट बैंक अकाउंट की तरह ही होता हैं। बैंक अकाउंट में आप अपने पैसे रखते हो इलेक्ट्रॉनिक रूप में तथा डीमैट अकाउंट में आप Share Certificate और अन्य Securities को Electronic रूप में रखते हो।
Demat Account को सामान्य रूप से लोग शेयर खरीदने और बेचने के लिए इस्तेमाल करते है तथा विभिन्न प्रतिभूतियों और योजनाओं में ऑनलाइन निवेश करने के लिए करते है। सरल शब्दों में कहा जाए तो Shares को Digital यानी की Electronic रूप में रखने के सुविधा Demat कहलाती है।
Demat Account यदि आपके पास है तो आप घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से ही Share और अन्य Securities में लेन देन कर सकते हो। Demat का पूरा नाम Dematerialize है तथा शेयर या प्रतिभूतियों को भौतिक रूप में बदलने के प्रक्रिया को Dematerialization कहा जाता है।
हम आपको बताना चाहेंगे की एक समय था जब कोई व्यक्ति किसी भी कंपनी के शेयर जब खरीदता था तो कंपनी की तरफ से उस व्यक्ति को शेयर से संबंधित कुछ दस्तावेज दिए जाते थे और यह दस्तावेज इस बात का प्रमाण होते थे की आपने उस कंपनी के शेयर खरीदे है। इसके साथ जब व्यक्ति उस खरीदे गए शेयर की बेचने का विचार करता था तो कंपनी उन दस्तावेजों को वापिस अपने पास मंगवाती थी।
जैसे ही दस्तावेज कंपनी के पास पहुंच जाते थे तो वहां यह देखा जाता था की जब आपने शेयर खरीदा था वो उस समय शेयर की कीमत क्या थी और बेचते समय शेयर की कीमत क्या है? इस पूरी प्रक्रिया के बाद जब आपके शेयर की बिक्री हो जाती थी तो आपको शेयर की वर्तमान कीमत के अनुसार पैसे दे दिए जाते थे।
परंतु आज के आधुनिक समय में तकनीकी रूप से कंपनिया बहुत आगे जा चुकी हैं। शेयर मार्केट पूर्ण रूप से कंप्यूटर प्रणाली पर और इंटरनेट पर आधारित हो चुकी है जिसके चलते कागजी कार्यवाही से छुटकारा पाते हुए आज कोई भी व्यक्ति किसी भी समय किसी भी स्थान से ऑनलाइन शेयर खरीद सकता है और उसे जब चाहे बेच सकता है।
अतः इनको बेचने के पश्चात पैसे भी आपके खाते में कुछ समय बाद ट्रांसफर कर दिए जाते है जिसकी जानकारी आपको आपके स्मार्ट डिवाइस के द्वारा ईमेल और फोन नंबर के माध्यम से मिल जाती है। ऑनलाइन यह सारी प्रक्रिया आप स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर के द्वारा संपन्न कर सकते हो। जब भी आप Demat Account बना लेते हो तो उसे ओपन करने के लिए आपको Password की भी जरूरत पड़ती है।
Demat Account की परिभाषा क्या है?
शेयर और अन्य प्रतिभूतियों को ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने के लिए जो भी खाता एक व्यक्ति द्वारा खुलवाया जाता है उसे Demat Account कहते है।
शेयर तथा अन्य प्रतिभूतियों की उपस्थिति को दस्तावेज के तौर पर भौतिक रूप में न रखकर ऑनलाइन इलेक्ट्रनिक रूप में रखने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है। Demat Account कागजी कार्यवाही में समय की खपत को कम करता है शेयर और प्रतिभूतियों को सुरक्षित रखता है।
डीमैट अकाउंट के फायदे क्या क्या हैं?
डीमैट अकाउंट क्या है इन हिंदी यह तो आपको हमने अच्छे से बता दिया हैं। आइए अब जानने का प्रयास करते है की Demat Account के फायदे क्या क्या है?
- सभी प्रतिभूतियां इलेक्ट्रॉनिक रूप में मौजूद होती है डीमैट अकाउंट में जिसके चलते चोरी, क्षति या धोखाधड़ी का कोई खतरा नहीं होता है।
- डीमैट अकाउंट कागजी कार्यवाही और समय की बर्बादी को दूर करता हैं।
- डीमैट अकाउंट के द्वारा कोई भी व्यक्ति कभी भी, कही भी, किसी भी समय स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से लेन देन प्रक्रिया कर सकता है।
- शेयर, म्यूचुअल फंड और अन्य प्रतिभूतियों में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट उपभोक्ताओं को मंच प्रदान करता हैं।
- वित्तीय प्रतिभूतियों से संबधित नई अपडेट आपको डीमैट अकाउंट के जरिए मिल जाती है।
- डीमैट अकाउंट अपने यूजर्स को यह सुविधा देता है की वे कभी भी शेयरों को खरीद सकते है और उनको बेच सकते हैं।
- डीमैट अकाउंट के माध्यम से BSE और NSE में सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर की कीमतों में होने वाले उतार चढ़ाव पर नजर रखी जा सकती हैं।
- इसके अलावा यदि आप अपने शेयर को किसी अन्य डीमैट अकाउंट होल्डर को ट्रांसफर करना चाहते हो तो येकर सकते हो बिना किसी परेशानी के।
यह थे कुछ फायदे डीमैट अकाउंट के जिनके बारे में हमने आपको यहां जानकारी दी हैं।
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कौन-कौन की आवश्यक चीजें चाहिए?
यदि आप Share Market में निवेश के उद्देश्य से अपना Demat Account खोलना चाहते हो तो आपके पास निम्नलिखित चीजों का होना आवश्यक है तभी जाके आप अपना डीमैट अकाउंट खोल पाओगे।
- आपका मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- आपके पास ईमेल अड्रेस होना चाहिए।
- आधार कार्ड और पैन कार्ड भी होना आवश्यक है।
- बैंक खाता की कॉपी भी जरूरी है।
- आपके सिग्नेचर की जरूर होगी।
- इनकम प्रूफ दस्तावेज की भी जरूरत पड़ेगी।
Angel One पर ऑनलाइन डीमैट खाता कैसे खोलें?
यदि आपने पहले कभी अपना डीमैट अकाउंट नही खोला है या आपको पता नही है की डीमैट अकाउंट कैसे खोलें तो हमने यहां निम्नलिखित स्टेप्स दिए है जिनको आप फॉलो कर सकते हो। हमने यहां आपको Angel One App पर अकाउंट बनाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। नीचे दी गई सारी प्रक्रिया स्मार्टफोन के माध्यम से समझाई गई हैं
Step 1 :– सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Angel One App को प्ले स्टोर की सहायता से डाउनलोड कर लीजिए।
Step 2 :– उसके बाद आपको Register और Login के दो विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको Register पर क्लिक करना है।
Step 3 :– अगले स्टेप में आपको निम्नलिखित चीजे भरनी है।
- पूरा नाम (Full Name)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- ओटीपी (OTP)
इन तीनों चीजों को भरने के बाद Proceed पर आपको क्लिक कर देना है।
Step 4 :– अब आपको अपना ईमेल अड्रेस सिलेक्ट करना होगा जिसे आप ईमेल पर जाके वेरिफाई भी जरूर कर लें।
Step 5 :– अब आपको PAN Card के फोटो को भी Upload करना होगा। आप सीधे Camera से ही फोटो खींच सकते हो या Gallery भी फोटो अपलोड कर सकते हो।
Step 6 :– PAN कार्ड अपलोड हो जाए तो उसकी डिटेल को चेक करके Confirm पर क्लिक करे।
Step 7 :– अब आपको अपना Bank का नाम सिलेक्ट कर लेना है जिसमे आपका अकाउंट है।
Step 8 :– अब आपको फोन नंबर वेरिफाई कर लेना है जो आपके बैंक के साथ लिंक है।
Step 9 :– आगे आपसे निम्नलिखित सवाल पूछा जायेगा
- Yes, your Aadhar link to your mobile number
- Mobile number not linked or Aadhar
यदि आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो पहले वाले विकल्प पर क्लिक करें।
Step 10 :– आगे आपसे आपकी कुछ व्यक्तिगत जानकारी पूछी जायेगी जिसमे आपकी आय, आपका कार्य, आपका लिंग और आपकी वैवाहिक स्थिति शामिल होगी। इनको भरे और Proceed पर क्लिक करें।
Step 11 :– अब आपको अपनी Selfie और अपने Signature की फोटो भी Upload करनी है और Proceed पर क्लिक करना है आपको।
Step 12 :– इसके बाद कुछ सामान्य सी अन्य प्रक्रियाएं आपको पूरी करनी होंगी और आपका Demat Account बनकर तैयार हो जाएगा। बस आपके दस्तावेज कंपनी द्वारा वेरिफाई किए जायेंगे जिसमे 2 से 4 दिन तक का समय लग सकता है। जिसके बाद आप निवेश शुरू कर सकते हो।
इस प्रकार से आप Angel One ऐप पर बिलकुल मुफ्त में अपना ऑनलाइन डीमैट अकाउंट घर बैठे खोल सकते हो।
what is demat account what is the use of it in hindi
डीमैट अकाउंट क्या होता है – FAQs
Q.1 डीमैट अकाउंट क्या है?
Ans :– शेयर सर्टिफिकेट (Share Certificate) और अन्य सिक्योरिटीज (Securities) को इलेक्ट्रॉनिक रूप (Electronic Form) में रखने के लिए जो खाता खोला जाता है उसे डीमैट अकाउंट कहते हैं।
Q.2 क्या मैं अपना डीमैट अकाउंट को किसी और के नाम रख सकता हू?
Ans :– नही, आप अपने डीमैट अकाउंट को किसी और के नाम पर नही रख सकते हो। लेकिन आप चाहे तो अपने द्वारा खरीदे गए हैं शेयर को किसी और को ट्रांसफर कर सकते हो। बस आपको यह ध्यान रखना है की जिस व्यक्ति तो आप शेयर ट्रांसफर करना चाहते हो उसके पास भी डीमैट अकाउंट होना चाहिए।
Q.2 क्या मैं अपना डीमैट अकाउंट को किसी और के नाम रख सकता हू?
Ans :– नही, आप अपने डीमैट अकाउंट को किसी और के नाम पर नही रख सकते हो। लेकिन आप चाहे तो अपने द्वारा खरीदे गए हैं शेयर को किसी और को ट्रांसफर कर सकते हो। बस आपको यह ध्यान रखना है की जिस व्यक्ति तो आप शेयर ट्रांसफर करना चाहते हो उसके पास भी डीमैट अकाउंट होना चाहिए।
Q.3 मैं एक साथ कितने डीमैट अकाउंट रख सकता हूं?
Ans :– आप एक कंपनी में एक से अधिक डिमैट अकाउंट नहीं रख सकते हो। परंतु आप अलग-अलग कंपनियों के डिमैट अकाउंट बना सकते हो परंतु यदि आपको अधिक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता है तो।
Q.4 सबसे अच्छा डीमैट अकाउंट कौन सा है?
Ans :– आप अपना डीमैट अकाउंट खोलने के लिए Groww App का इस्तेमाल कर सकते हो। भारत के 900 से अधिक शहरों में Grow Users की संख्या 1.5 करोड़ से अधिक है।
Q.5 डीमैट अकाउंट खोलने में कितना टाइम लगता है?
Ans :– यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा अपना डीमैट अकाउंट खोलते हो तो केवल 2 से 3 दिनों के भीतर आपका डीमैट अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा। हालांकि डीमैट अकाउंट खोलने में तो केवल कुछ मिनटों का समय लगता है लेकिन आपके दस्तावेजों की वेरीफिकेशन में 2 से 3 दिन का समय लग ही जाता है।
Q.6 डीमैट अकाउंट कौन खोल सकता है?
Ans :– हर वह भारतीय जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है तथा जिसके पास डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध है वह अपना डीमैट अकाउंट खोल सकता है।
Q.7 क्या मैं दो से अधिक डीमैट अकाउंट खोल सकता हू?
Ans :– जी हां आप एक ही कंपनी से जुड़ा हुआ दो डीमैट खोल सकते हो। साथ ही आप अलग अलग कंपनी के शेयर में निवेश करने के लिए अलग अलग डीमैट अकाउंट खोल सकते हो।
Q.8 क्या डीमैट अकाउंट सुरक्षित है?
Ans :– जी हां, डीमैट अकाउंट पूर्ण रूप से सुरक्षित होते है क्योंकि प्रतिभूतियां और उससे जुड़े आवश्यक दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक रूप में इसमें संचित होते है जिसकी वजह से चोरी का खतरा नहीं रहता है।
Dreamt Account Meaning in Hindi – सारांश
डीमैट अकाउंट क्या है? डीमैट अकाउंट कैसे खोलें? डिमैट अकाउंट के फायदे क्या है? डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से चाहिए? आदि जैसे कई सारे सवालों के जवाब आपको आज के इस आर्टिकल के द्वारा जानने को मिला होगा। हम उम्मीद करते हैं कि डीमैट अकाउंट के विषय में आपके सभी संदेह दूर हो चुके होंगे.
यदि फिर भी आपके मन में कोई प्रसन्न हो तो आप कमेंट के माध्यम से हम से पूछ सकते हो। इसके साथ हम यह भी आशा करते हैं कि आज का यह लेख आपको पसंद जरूर आया होगा। अगर यह लेख आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित हुआ होगा तो इसे अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें तथा ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल भी अवश्य ज्वाइन करें।