5 पैसा क्या है, जानिए 5 पैसा एप की पूरी जानकारी?

घर बैठे ऑनलाइन ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करने के लिए आज के समय में कई सारे Trading Apps मौजूद है जिनकी मदद में स्टॉक मार्केट मे निवेश करना और ट्रेडिंग करना बेहद ही आसान हो गया है.

मार्केट में उपलब्ध अनेकों Stock Trading App में से आज हम आपको 5Paisa Trading App के बारे में बताने जा रहे है जिनसे बेहद ही कम समय में मार्केट में अपनी पहचान बना ली है. आज का यह लेख आपको जानने में मदद करेगा की 5Paisa App क्या है? चलिए फिर जानते है की 5Paisa App Kya Hai? 5Paisa App के लाभ क्या क्या है?

5Paisa App Kya Hai | 5पैसा ऐप क्या है?

5 paisa app

सामान्यतः 5Paisa एक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति स्टॉक मार्केट (Share Market) में ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकता है अपना डीमैट अकाउंट बनाकर, साथ ही म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) और आईपीओ (IPO) में भी अपना पैसा निवेश करने की शुरुआत कर सकता है.

इसका इस्तेमाल आसानी से कोई भी अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर पर कर सकता है. 5Paisa Website और App Version दोनों में ही उपलब्ध है. इस प्लेटफार्म के वर्तमान समय में 1.3 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता है, कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी के साथ 5 मिनट में मुफ़्त डीमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग खाता खोल सकता है 5पैसा ऐप की मदद से.

App Name5Paisa : Share Market, MF & IPO
Size40MB
Downloads 10Million+
Users 1.3 Crore+
Star Rating 4.3 Stars 
Reviews 436k+
Document PAN Card, Aadhar Card, Bank Account Number 

5Paisa App के उपयोग से एक डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलना 5 मिनट की बेहद सरल प्रक्रिया है. आपको किसी भौतिक दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं पड़ती है या एकाधिक पृष्ठों पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं होती है.

बस आपके पास पैन, आधार और बैंक खाता संख्या होना चाहिए, 5पैसा के साथ मुफ़्त डीमैट खाता खोलने के लिए 3 सरल संख्याएं और 5 मिनट लगते हैं और आप 2100 रुपये के मुफ्त उपहार का भी लाभ उठा सकते हैं.

5पैसा को “द ग्रेट इंडियन बीएफएसआई अवार्ड्स 2022”, “रेडियो सिटी इंडिया 2022 द्वारा ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग की श्रेणी में उत्कृष्टता” जैसे पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं.

5Paisa App Download कैसे करें?

वैसे तो 5Paisa App को इसके आधिकारिक वेबसाइट से भी आप डाउनलोड कर सकते हो लेकिन Play Store सभी स्मार्टफोन में उपलब्ध है जहां से आसानी से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो इसलिए आप नीचे दिए Steps को फॉलो करें।

Step 1 :– प्ले स्टोर को सबसे पहले स्मार्टफोन में ओपन कर लीजिए और सर्च बार में 5Paisa लिखकर सर्च करें.

Step 2 :– इसके बाद आपके स्क्रीन पर सामने 5Paisa App आ जायेगा जहां पर आपको Install का बटन दिया गया हो जिस पर क्लिक करके आप इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते है, यदि आप स्टेप्स को फॉलो नही करना चाहते हो तो नीचे दिए Download के ऑप्शन पर क्लिक करके भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है.

Download 5Paisa 

इस तरह से आप बेहद ही आसानी के साथ 5Paisa को Download करके अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते है.

5Paisa App में Account कैसे बनाए?

यदि आप भी 5Paisa App का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको चाहिए आपका इस ऐप में अपना एक Account होना चाहिए, नीचे दिए Steps को Follow करके आप 5Paisa पर Account बना सकते हैं.

Step 1 :– सबसे पहले आप 5Paisa App को Download कर लीजिए Play Store की मदद से।

Step 2 :– App को अब Open कर लीजिए और Create a Free Account पर क्लिक करें।

Step 3 :– इसके बाद अपना Mobile Number, Promo Code, Account Belong To जैसी जानकारी तथा T&C को सिलेक्ट करके Register पर क्लिक कर दें।

Step 4 :– इसके बाद आपके फोन पर SMS के द्वारा OTP भेजा जाएगा जिसे आपको भरना होगा। 

Step 5 :– अब आपको Password Step Up करना होगा जिसके बाद आपको अपना Demat Account बनाना होगा।

Step 6 :– Account बन जाए तो 5Paisa App के Profile पर जाकर आपको Demat Account बनाने से संबंधित जानकारियों को भरना होगा और इस तरह से आप 5Paisa पर अपना Account बना सकते हो।

5Paisa App में खाता खोलने के लिए कौन कौन से Documents की जरूरत होती है?

अगर आप 5Paisa App का इस्तेमाल करने के लिए इसमें अपना Account बनाना चाहते हो तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी सरकारी और बैंक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। यदि आपको इन Documents की जानकारी नही है तो हमें नीचे इनके नाम सूचित किए है।

  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • Pan Card (पैन कार्ड)
  • Bank Passbook (बैंक पासबुक)
  • Passport Size Photo (फोटो)
  • Signature (हस्ताक्षर)

5Paisa App के Features क्या क्या हैं?

हमने 5Paisa App के कुछ Features के बारे भी बताया है जो आपको इस ऐप के अंदर मिल जाते है। आइए इनके बारे में जानते है।

  • Zero Brokerage – Flat Fee Per Trade
  • Robo Investment Advisor
  • Research and Watchlist
  • Get The Highest Exposure
  • Transfer funds easily
  • Investment in Share, Mutual Funds, IPO &  MF
  • Set Price alerts for instant updates
  • Live Tracking from NSE, BSE & MCX
  • Lightning-fast speed with a single click
  • Charting and One-click order Placement
  • Trade in Equity, Derivatives, Commodity & Currency

5Paisa App को इस्तेमाल करने के क्या क्या फायदे है?

अन्य जानकारियों के साथ हमने आपको 5Paisa App के कुछ फायदों के बारे में भी नीचे संक्षिप्त रूप से बताया गया है।

  • 5Paisa App का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है।
  • 5Paisa भारत में सबसे कम Brokerage Charge करता है।
  • इस आप की मदद से  Share, Mutual Funds, IPO &  MF आदि में निवेश किया जा सकता है।
  • शेयर और म्यूचुअल फंड में होने वाले उतार चढ़ाव को Live देखा जा सकता है किसी भी समय।
  • NSE और BSE में होने वाले बदलावों को Live देखा जा सकता है।

सारांश

आज के इस लेख में हमने आप सभी को 5Paisa App के बारे में जानकारी प्रदान की है जिसके अंतर्गत आपको बताया गया है की 5Paisa App Kya Hai? 5Paisa App Download कैसे करें? 5Paisa App के लाभ क्या क्या है? 5Paisa App में खाता खोलने के लिए कौन कौन से Documents की जरूरत होती है? आदि। अतः हम उम्मीद करते है की आपको यह ब्लॉग पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसको अन्य पाठकों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा.

Rate this post

Leave a Comment