म्यूचुअल फंड में SIP क्या होता है, इसमें निवेश कैसे करें 

क्या आप जानते हैं की म्यूचुअल फंड निवेश तेजी से बढ़ रहा है, यह सभी निवेश तरीकों की तुलना में सबसे बेस्ट है 

बैंक फिक्स डिपॉजिट, लघु बचत योजना, पोस्ट आफिस स्कीम आदि की तुलना में म्यूचुअल फंड से अधिक बनाया जा सकता है 

म्यूचुअल फंड हर व्यक्ति के लिए उसके जरुरत निवेश क्षमता और रिटर्न के आधार पर डिजाइन किया गया है

बात करें म्यूचुअल फंड में SIP की तो यह वो तरीका है जिससे आप प्रत्येक महीने एक निचित राशि का निवेश कर सकते है

महज 100 रुपये से म्यूचुअल फंड SIP शुरु किया जा सकता है, आप अपनी क्षमता के अनुसार SIP कर सकते हैं 

म्यूचुअल के विषय में पूरी जानकारी लें फिर SIP या एकमुश्त माध्यम से निवेश करें

म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट की रोजाना जानकारी के लिए ग्रुप से जुड़ें