डिविडेंड देकर कर्ज मुक्त कंपनी के शेयर, बन रहा है रॉकेट
लगभग एक लाख करोड़ की मार्केट कैप वाली कंपनी Bosch Ltd के शेयरों में गुरुवार को भी अच्छी तेज़ी देखने को मिली
यह स्टॉक 3.40 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 33,560.00 रुपए के लेवल पर क्लोज़ हुआ
पिछले एक साल में यह स्टॉक 75 प्रतिशत तक के रिटर्न दे चुका है. इसका शेयर प्राइस अपने 52 वीक हाई 36,678.00 के लेवल से करीब है.
एफआईआई ने चौंकाते हुए पिछली तिमाही में बड़ी हिस्सेदारी एड की है, जिसका असर शेयर प्राइस पर भी हो रहा है और इसके शेयर लगातार ग्रोथ दिखा रहे हैं.
कंपनी की बड़ी विशेषताओं में से कुछ ये हैं कि यह कंपनी कर्ज़ मुक्त है और इसने पिछले साल 64.9 प्रतिशत का हेल्दी डिविडेंड पे आउट किया है
निवेशकों को यह स्टॉक डिविडेंड भी दे रहा है और इसकी ग्रोथ भी हो रही है.
शेयर बाजार निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले सभी दस्तावेज जांचें