70 रुपये से गिरकर 1 रुपये पर पहुंचा यह शेयर, निवेशकों की लगी लाइन

शेयर बाजार में निवेश से पहले गहरी रिसर्च और जानकारी आवश्यक है वर्ना दाव उल्टा पड़ सकता है

आज हम ऐसे ही एक शेयर के विषय में बताने वाले हैं जिसमे निवेशकों द्वारा ताबड़तोड़ निवेश किया जा रहा है, कोई भी निवेशक इस शेयर को बेचने का नाम नहीं ले रहा

फ्यूचर वेंचर्स इंडिया (Future Consumer Ltd) कंपनी का यह शेयर कभी स्टॉक एक्सचेंज में 70 रुपये के भाव पर था जोकि वर्तमान में 1 रुपये के स्तर पर आ चूका है

पिछले कुछ दिनों से इस स्टॉक की खूब खरीद हो रही है, वही 5 दिनों से शेयर में लगातार अपरसर्किट लगा हुआ है

निवेशकों का मानना है की आने वाले समय में इस स्टॉक में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है

दरअसल यह फ्यूचर ग्रुप का एक एफएमसीजी स्टॉक है जो पिछले एक महीने से लगातार अपर सर्किट की ओर बढ़ रहा है, आज कारोबार दिवस पर इस स्टॉक में 5 फीसदी से भी अधिक की तेजी देखने को मिली.

पिछले 5 दिन में यह शेयर 25 फीसदी तक ऊपर उठ चूका है, वहीँ बीते एक महीने में 81.82 फीसदी की तेजी आयी है

इस स्टॉक ने 52 वीक हाई के रुप में 5.49 रुपये का अंक दर्ज किया है वही 52 वीक लो के रुप में 0.49 रुपये का आंकड़ा तय किया है

शेयर मार्केट म्यूचुअल फण्ड और फाइनेंस की जानकारी के लिए ग्रुप से जुड़ें

Arrow