रेखा झुनझुनवाला के इस शेयर ने कमाल कर दिया

आज बाजार कारोबार बड़ा सुस्त रहा, बावजूद इसके एप्टेच (Aptech Ltd) के शेयरों में गजब की तेजी देखने को मिली.

दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्टॉक ने आज 6.12 प्रतिशत की तेजी दिखाई और इसी के साथ इस स्टॉक ने अपना नया High बनाया

2007 के बाद से इस स्टॉक ने पहली बार अपने पुराने आल टाइम हाइ का रिकार्ड तोडा जोकि 2007 में 448.5 रुपये के साथ बना था

शेयर होल्डिंग्स पैटर्न डेटा बताते हैं की एप्टेक के प्रमोटर्स रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी की 23.35 फीसदी हिस्सेदारी है

कंपनी मुख्य रुप से एजुकेशन ट्रेनिंग और एसेसमेंट सल्यूशन सर्विसेज के कार्यों में लगी हुई है

ग्लोबल लर्निग सॉल्यूशन कंपनी बीते 3 दशकों से एजुकेशन ट्रेनिंग कार्य में लगी हुई है, बात करे कंपनी के पिछले तिमाही नतीजों के तो यह काफी बेहतर रहा है

अगर आपको रोजाना फाइनेंस संबंधित जानकारी चाहिए, तो व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े सकते हैं

Arrow