3 साल के अंदर निवेशकों के पैसे 7 गुना तक बढ़ाने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम
क्वांट म्यूचुअल फंड काफी कम समय में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देने के लिए जाना जाता है, पिछले 3 साल का ट्रैक रिकार्ड देखें तो क्वांट म्यूचुअल फंड्स स्कीमों ने निवेशकों के पैसे 3 से 7 गुना तक बढ़ाये हैं
क्वांट स्माल कैप फंड - इस फंड ने बीते 3 साल में सालाना 68.43 फीसदी का रिटर्न दिया है, इन 3 साल में फंड ने निवेश किये गए 1 लाख रुपये को 7.36 लाख रुपये बना डाला
क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड - पिछले 3 साल में औसत 57.03 फीसदी का जबरजस्त रिटर्न दिया है, फंड में निवेश किये गए 1 लाख रुपये की वैल्यू इन तीन साल के दौरान 1 लाख से 5.32 लाख रुपये हो गए.
क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड - इस फंड ने पिछले 3 साल में 48.28 फीसदी का बढ़िया रिटर्न उत्पन्न किया है, इस दौरान फंड में लगाए गए 1 लाख रुपये 3 साल बाद 4.14 लाख रुपये हो गए.
क्वांट एक्टिव म्यूचुअल फंड - इस फंड के बीते 3 साल का रिटर्न देखें तो हर साल 46.97 फीसदी का रहा है. इस फंड ने निवेशकों के 1 लाख रुपये को 3 साल में 3.98 लाख रुपये बनाया है
क्वांट मिड कैप म्यूचुअल फंड का रिटर्न सालाना औसत 46.74 प्रतिशत का रहा है, फंड ने 3 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू 3.96 लाख रुपये कर दिया है.
क्वांट फोकस्ड फंड ने निवेशकों के 1 लाख रुपये को 3 साल में 2.80 लाख रुपये बनाया है. इस फंड के पिछले 3 साल के रिटर्न पर नजर डालें तो 34.82 फीसदी का रहा है
क़्वान्ट मिड एंड लार्ज कैप फंड ने पिछले तीन साल में प्रत्येक साल 34.18 फीसदी का रिटर्न दिया है, इस फंड में लगाए गए 1 लाख रुपये पर टोटल रिटर्न 2.74 लाख रुपये का मिला है.