SIP से 1 करोड़ बनाने के लिए महीने में कितना निवेश करना होगा? 

SIP बेस्ट तरीका है, जिसमे आप अपने जेब को बिना अधिक लोड दिए, बड़ा से बड़ा कार्पस तैयार कर सकते हैं 

1 करोड़ प्राप्त करने के लिए निवेश करना कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है, जैसे समय अवधि और रिटर्न, सबसे खास जोखिम क्षमता, क्योंकि इसी के आधार पर आप फंड चुनेगें

अगर आप 20 साल की अवधि में 1 करोड़ रुपया तैयार करना चाहते हैं तो 7,000 प्रति माह से टारगेट प्राप्त कर सकते हैं 

इसके लिए आपको सालाना 15 फीसदी का रिटर्न प्राप्त करना होगा, जोकि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के कई कैटेगरी में सम्भव है 

हर महीने 7 हजार की SIP से 16,80,000 रुपये का निवेश होगा और 89,31,685 रुपया रिटर्न मिलेगा, इस तरह आपका कार्पस 1,06,11,685 रुपया हो जायेगा

म्यूचुअल फंड्स का रिटर्न एक सामान नहीं होता यह बाजार के हिसाब से ऊपर-नीचे होता रहता है, इसलिए कम-ज्यादा रिटर्न देखने को मिल सकता है

अपने निवेश लक्ष्य तक पहुंचने और सहीं फंड का चुनाव करने के लिए एक्सपर्ट की राय लें 

Top Mutual Funds : मजबूत रेटिंग वाले 10 म्यूचुअल फंड योजना