शेयर बाजार में तेजी कायम है ओवर ऑल बाजार बुलिश नजर आ रहा है, बाजार स्टॉक स्पेसफिक्स एक्शन जारी रहने की उम्मीद है, कुछ पेनी स्टॉक्स चर्चा में बने हुए हैं, जिनपर नजर रखने की जरुरत है, दरअसल कंपनी को मिलने वाला आर्डर स्टॉक में तेजी ला सकता है.
1.21 रुपये कीमत वाले फिलाटेक्स फैशंस कंपनी के स्टॉक में सोमवार को नजरें रहेगी, कम्पनी को बड़ा आर्डर मिला है, बीते कारोबारी दिवश में स्टॉक ने 4 फीसदी से भी अधिक की तेजी दिखाई है, सोमवार को इस स्टॉक में एक्शन देखा जा सकता है.
बीते शुक्रवार कंपनी को 2,97,388 मीट्रिक टन व्हाइट मार्बल की सप्लाय के लिए 290 करोड़ रुपए से अधिक का निर्यात ऑर्डर मिलने के ख़बरों ने स्टॉक को 5 फीसदी तक ऊपर उठा दिया.
गुरुवार को एक्सचेंज फाईलिंग में जानकारी दी
“हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 26.07.2024 को सेबी (लिस्टिंग दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2015 के विनियम 30 के तहत किए गए पर्चेज़ ऑर्डर के प्रकटीकरण के क्रम में कंपनी की सहायक कंपनी फिलाटेक्स माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ब्लूमफ्लोरा वेंचर्स लिमिटेड से प्राप्त 35 मिलियन अमरीकी डॉलर मूल्य के पर्चेज़ ऑर्डर सहित कंपनी में हाल के घटनाक्रम के बारे में एक प्रेस विज्ञप्ति एक्सचेंजों के संदर्भ और रिकॉर्ड के लिए अटैच है.”
बता दें की माइनिंग बिजनेस में कंपनी की सहायक कंपनी Filatex Mines & Minerals Pvt Ltd को यह आर्डर मिला, कंपनी ने इस बात की जानकारी शेयर बाजार को गुरुवार के दिन दी, जिसका असर शुक्रवार बाजार कारोबार में देखने को मिला, 2 रुपये से भी कम के इस स्टॉक में आने वाले कुछ दिनों तक तेजी देखने को मिल सकती है.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |