Multibagger Stock : कम समय में धांसू रिटर्न देने वाले किसी दमदार मल्टीबैगर स्टॉक की खोज में यदि आप स्टॉक मार्केट की दुनिया में निकले तो आपकी तलाश इस लेख में खत्म हो चुकी है। क्योंकि यहां आपको हम Dynacons Systems and Solutions Ltd कंपनी के बताने जा रहे है जिसने काफी समय में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देकर आज करोड़पति बना दिया है।
फिलहाल मार्केट में इस कंपनी के शेयर 15 जनवरी 2024 की शाम को हल्की सी गिरावट के साथ 692 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था। वही 870 करोड़ रुपए से अधिक मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 849 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 284 रुपए है। DSSL को हाल ही में BHEL से 137 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर भी प्राप्त हुआ है।
यह पढ़ें : भौकाल काट रहा है यह रेलवे स्टॉक, 18% तेजी के साथ पहुंचा 52 वीक हाई पर
कंपनी के तिमाही नतीजे
तिमाही आंकड़े पर नज़र डाली जाए तो कंपनी की शुद्ध बिक्री में वित्तीय वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही की तुलना में वित्तीय वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी की शुद्ध बिक्री 10.57% गिरावट के साथ 220 करोड़ रुपए रही थी। वही 41.67% बढ़ोतरी के साथ प्रॉफिट बिफोर टैक्स 17 करोड़ रहा था और 44.44 फीसदी बढोतरी के साथ नेट प्रॉफिट 13 करोड़ रुपए पर आ गया था।
शेयरों का हाल जानें
DSSL के शेयरों में पिछले 6 महीने में 28 फीसदी का उछाल जबकि 1 साल के दौरान 60 फीसदी का उछाल आया है। वही पिछले 3 सालों के दौरान 985 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न यह दे चुका है। साथ ही लॉन्ग टर्म में तो इस शेयर ने आग लगा दी है। पिछले 10 सालों में तो इस शेयर ने 22375 फीसदी का भयंकर रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।
10 साल में बना दिया करोड़पति
DSSL कंपनी के शेयर आज से 10 साल पहले जनवरी 2014 में मात्र 3.07 रुपए पर ट्रेड हो रहे थे जबकि 15 जनवरी 2024 की शाम मार्केट में इसके शेयर 692 रुपए पर बंद हुए है। अतः इस 10 साल की अवधि में इस शेयर ने करीब 225 गुना का रिटर्न दिया है। किसी निवेशक द्वारा 1 लाख रुपए का निवेश इस शेयर में अगर 10 साल पहले किया गया होता तो आज उस निवेशक के खाते में 2 करोड़ 25 लाख रूपए मौजूद होते।
यह पढ़ें : पहले दिया था 30 रुपये का डिविडेंड, अब कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |