एचडीएफसी टॉप 100 फंड देश की जानी मानी सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड योजनाओं में से एक है, इस योजना ने 27 साल की अवधि में 19% CAGR का रिटर्न दिया है, साल 1996 में शुरु की गयी इस योजना ने 10,000 रुपये के मासिक एसआईपी को 27 सालों में 8.30 करोड़ रुपया बना दिया, इस दौरान योजना में कुल निवेश 33.20 लाख रुपये रहा. फंड हॉउस का कहना है की यह रिटर्न इस बात का प्रमाण है कि बाजार के उतार-चढाव में फंड टिका रह सकता है.
क्या कहता है फंड हॉउस
फंड हॉउस का कहना है की वे स्टॉक सलेक्शन के लिए बिजनेस मॉडल, मैनेजमेंट और फाइनेंशियल मैट्रिक की क्वालिटी पर ध्यान देते हैं, पोर्टफोलियो का 80 फीसदी से भी अधिक हिस्सा लार्ज कैप कंपनियों में निवेश किया जाता है, पोर्टफोलियो बनाने का कोर मीडियम से लॉन्ग टर्म के दृश्टिकोण से है.
लार्ज कैप इंडेक्स का रहा बेहतर प्रदर्शन
बाजार में अस्थिरता के बीच लार्ज कैप फंडों ने काफी बढ़िया परफॉर्म किया है, इसके अलावा बीते 18 कैलेंडर सालों में से 7 में लार्ज-कैप इंडेक्स ने मिड और स्मॉल-कैप इंडेक्स की तुलना में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. जबकि हाल ही के सालों में लार्ज कैप फंड की अपेक्षा मिड कैप और स्मॉल कैप ने काफी अच्छा परफॉर्म किया.
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के मेनेजिंग डायरेक्टर का कहना है कि इक्विटी में संपत्ति बनाने के लिए सही निवेश + समय + धैर्य समय- का टेस्टेड प्रिंसिपल है” HDFC टॉप 100 फंड इस बात का उदाहरण है की रिसर्च और रणनीति सहीं हो तो लॉन्ग टर्म तक अच्छा रिटर्न उत्पन्न किया जा सकता है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.