बुल और बीयर क्या होते हैं, क्या होता है इनका शेयर मार्केट में काम
शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट या पूंजी बाजार इसे कई नामों से जाना जाता है, कई लोग इसे सट्टा बाजार, व जुए के साथ तुलना करते हैं
यह समझें की जरुरत है की शेयर मार्केट एक व्यापार, बिजनेस है जिसकी पढाई लिखाई बेसिक से की जा सकती है, शेयर मार्केट (Stock Market) का मतलब खरीद-बेच से ही है
परन्तु यह जितना आसान लगता है उतना है नहीं यहाँ अधिक सीखने और अनुभव की आवश्यकता होती है, तभी आप मार्केट से पैसे बना पायेंगें
शेयर मार्केट बुल या तेजड़िया उन ट्रेडर्स को कहा जाता है, जो मार्केट में उछाल, तेजी लाने का काम करते हैं
जिस प्रकार बुल यानि बैल अपने सींगों से ऊपर की तरफ हमला करता है इसी प्रकार शेयर मार्केट के बुल शेयर को ऊपर ले जाने का काम करते हैं.
शेयर मार्केट में बीयर (भालू) वे ट्रेडर होते हैं जो शेयर भाव गिराने का काम करते हैं, जिस प्रकार भालू नीचे की तरफ वॉर करता है और अपने दुश्मन को गिरा देता है
शेयर मार्केट में बीयर का काम बुरी ख़बरों को और अधिक हवा देना होता है ताकि शेयर का भाव गिरे