नए साल की पहली तारीख यानी की 1 जनवरी 2024 से टाटा ग्रुप की टाटा कॉफी (Tata Coffee) लिमिटेड एक अलग एंटिटी के रूप में नहीं जानी जाएगी, ऐसा इसलिए क्योंकि Tata Coffee Ltd का 1 जनवरी से टाटा ग्रुप की दो अन्य कंपनियों TCPL और TCPL बेवरेज एंड फूड लिमिटेड के साथ विलय होने जा रहा है. इसकी जानकारी कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को दी जा चुकी है.
इसका अर्थ है की नए साल के पहले दिन से टाटा कॉफी लिमिटेड का अपना अस्तित्व खत्म हो जाएगा, इसके साथ ही बिना किसी कार्यवाई के इस दिन कंपनी से समस्त डायरेक्टर्स और मुख्य प्रबंधकीय कर्मियों का कार्यालय खाली कर दिया जायेगा, इन सबके अलावा इसी से जुड़ी कंपनी ने एक और जानकारी दी है.
टाटा कॉफी की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि क्लॉज 13.1 और क्लॉज 20.1 के आधार पर डिमर्जर और अमलागेशन के तहत टाटा कॉफी के कौन कौन से शेयरहोल्डर्स को TCPL के इक्विटी शेयर दिए जायेंगे इसका निर्धारण करने के लिए तारीख 15 जनवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है.
यह पढ़ें : कंपनी को मिला 550 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर, शेयरों में आएगी अब जबरदस्त तेजी
पिछले साल मिली थी मंजूरी
इस विलय को पिछले साल 2022 में मंजूरी मिली थी, TCPL, TCPL बेवरेज एंड फूड तथा Tata Coffee के शेयरहोल्डर्स द्वारा किए मतदान के चलते 12 नवंबर 2022 को इस विलय को मंजूरी दी गई थी, इसके तहत यह निश्चित हुआ था की Tata Coffee का TCPL बेवरेज एंड फूड के साथ विलय किया जायेगा जो की पूर्ण स्वामित्व वाली TCPL की सहायक कंपनी है.
साथ ही इस रीआर्गनाइजेशन प्लान में यह भी निश्चित हुआ था की TCPL की तरफ से टाटा कॉफ़ी के वर्तमान शेयरहोल्डर्स को टाटा कॉफ़ी के हर 22
इक्विटी शेयर के बदले में 1 इक्विटी शेयर जारी करेगा, इसके साथ टाटा कॉफी लिमिटेड के बाकी बचे हुए कार्यों को TCPL में मर्ज कर दिया जायेगा.
साथ ही हर 55 शेयर के ऊपर Tata Coffee के वर्तमान शेयर धारकों को TCPL के 14 इक्विटी शेयर दिए जायेंगे, वही मर्जर के बाद टाटा कॉफी के जो भी बचे हुए शेयरहोल्डर है उनको रिकॉर्ड डेट तक होल्ड किए गए 10 शेयरों के ऊपर TCPL के 3 शेयर मिलेंगे.
यह पढ़ें : Stock Market : इन 4 कारणों से भकौल काट रहा है भारतीय शेयर बाजार, थम नहीं रहा तेजी का सिलसिला
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |