कमाल का फंड, निफ़्टी की तुलना में दे डाला 2 गुना रिटर्न 

अगर धैर्य रखें तो म्यूचुअल फंड में करोड़पति बनाने की ताकत है 

वैल्यू डिस्कवरी फंड ने इस बात को शाबित कर दिया है 

वैल्यू डिस्कवरी फंड में 20 साल पहले किया गया 10 लाख रुपए का निवेश अब 4.50 करोड़ रुपए बन गया है

यानी चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) रिटर्न 21 फीसदी से ज्यादा रहा है, जबकि इसी अवधि में निफ्टी में यही रकम केवल 2 करोड़ रुपए हुई है

इस दौरान निफ्टी का सीएजीआर 16 फीसदी रहा है

साल 2004में जब वैल्यू फंड आया तो कई सारे सवाल थे, क्या यह भारत जैसे विकास बाजार में वैल्यू निवेश बढ़ सकता है, इससे पहले यह अमेरिका जैसे अर्थव्यवस्था में सफल था

SIP निवेश पर 19.41 प्रतिशत का सीएजीआर रिटर्न मिला जबकि निफ्टी 50 टीआरआई में समान निवेश से केवल 14.21 प्रतिशत का सीएजीआर फायदा मिला

रैली वाले मिडकैप शेयर