स्मॉल कैप, इंफ़्रा और पीएसयू फंड बने पैसा छापने की मशीन

कोरोना महामारी के बाद से शेयर बाजार ने रिकार्ड तोड़ उड़ान भरी, जिसका जबरदस्त फायदा म्यूचुअल फंड योजनाओं में देखने को मिला 

स्मॉल कैप, इंफ़्रा और पीएसयू वे म्यूचुअल फंड कैटेगरी है जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया 

टॉप स्मॉल कैप फंड्स ने 5 सालों के दौरान सालाना 30 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया 

क्वांट स्मॉल कैंप फंड ने 49.39%, बैंक आफ इण्डिया स्मॉल कैप ने 39.01, निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैंप ने 38.60% केनरा रोबेको स्मॉल कैप ने 36.12% और टाटा स्मॉल कैप ने 34.39% का सालाना रिटर्न दिया  

इंफ़्रा फंड की बात करें तो - क्वांट इंफ़्रा ने 38.92%, इन्वेस्को इण्डिया इंफ़्रा ने 33.53%, बैंक आफ इण्डिया ने 33.43% बंधन इंफ़्रा ने 33.20% और ICICI Pru. इंफ्रा फंड ने 33.07 फीसदी का औसत सालाना रिटर्न दिया  

PSU फंड में CPSE ETF ने 35.64% इन्वेस्को इण्डिया PSU फंड ने 32.60% और SBI PSU फंड ने 29.48 फीसदी का औसत रिटर्न, 5 सालों के दौरान दिया