भारतीय शेयर बाजार लगातार उचाईयों को छू रहा हैं, ग्लोबल इकॉनमी संबंधित तमाम विकट परिस्थितयों और जियो पॉलिटिकल तनाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने साल दर साल काफी बढ़िया परफॉर्म किया, इसका सीधा फायदा इक्विटी म्यूचुअल फंड में देखने को मिला, स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड योजना हर तरह से औसत रिटर्न के मामले में सबसे आगे रहते हैं परन्तु पिछले कुछ समय में लार्ज कैप, मिड कैप, फ्लेक्सी कैप, मल्टी कैप समेत अन्य म्यूचुअल फड़ कैटेगरी ने कमाल का रिटर्न दिया है.
यहाँ टॉप इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में बताया गया है जिसने 5 साल की अवधि में अपने बेंचमार्क से भी अधिक का रिटर्न दिया है.
फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index / BSE 500 Total Return Index
5 सालों के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स का रिटर्न : 20.82% / 21.02%
Quant Flexi Cap Fund
इस योजना ने 5 साल के दौरान 34.91 फीसदी का रिटर्न दिया, योजना का कुल ऐसेट अंडर मैनेजमेंट 7,178.59 करोड़ रुपये है.
JM Flexicap Fund
इस योजना ने 5 साल की अवधि में 28.80 फीसदी का रिटर्न दिया, फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमनेट 3,529.35 करोड़ रुपये है.
Parag Parikh Flexi Cap Fund
इस योजना ने बीते 5 साल की अवधि में 26.37 फीसदी का रिटर्न दिया, योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 74,491.64 करोड़ रुपये है.
मल्टी कैप म्यूचुअल फंड
बेंचमार्क : Nifty 500 Multicap 50:25:25 Total Return Index
5 सालों के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स का रिटर्न : 24.03%
Quant Active Fund
क्वांट एक्टिव फंड ने बीते 5 साल के दौरान 32.94 फीसदी का रिटर्न दिया, इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 11,089.46 करोड़ रुपये है.
Mahindra Manulife Multi Cap Fund
इस योजना ने पिछले 5 सालों के दौरान 28.69 फीसदी का रिटर्न दिया, योजना का कुल AUM 4,265.12 करोड़ रुपया है.
मिड कैप म्यूचुअल फंड
बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 Total Return Index
5 सालों के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स का रिटर्न : 29.21%
Quant Mid Cap Fund
बीते 5 सालों के दौरान इस योजना ने 29.21 फीसदी का रिटर्न दिया, वर्तमान में इस योजना का AUM 9,104.35 करोड़ रुपये है.
Motilal Oswal Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड का बीते 5 सालों के दौरान रिटर्न 33.93 फीसदी सालाना रहा है, इस योजना का एसेट अंडर मैनेजमनेट 13,465.59 करोड़ रुपया है.
लार्ज एंड मिड कैप म्यूचुअल फंड
बेंचमार्क : NIFTY Large Midcap 250 Total Return Index
5 सालों के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स का रिटर्न : 23.80%
Quant Large and Mid Cap Fund
इस लार्ज एन्ड मिडकैप योजना ने पिछले 5 साल की अवधि में 30.41 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया, इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 3,405.07 करोड़ रुपया है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.