5000 की SIP से बन सकते हैं करोड़पति, 15 लाख का निवेश पर मिल सकता हैं 1.64 करोड़
चुअल फंड डिजाइन ही इस तरह है की आप यहां अपने लक्ष्य का निर्धारण और उसे पाने के लिए निवेश कर सकतें हैं
अगर आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश करते हैं तब आपको कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है
अगर आप बिना रुके प्रत्येक महीना लगातार एसआईपी करते हैं, किसी ऐसे म्यूचुअल फंड में जिसका रिटर्न बढ़िया हो, और बीच में SIP का क्रम नहीं तोड़ते हैं
और ना ही जमा किये गए पैसे को निकालते हैं, तब आप निश्चित रुप से कुछ सालों में लाखों करोड़ों का फंड जमा कर सकते हैं.
अगर कोई निवेशक प्रत्येक महीने 5000 रुपये की म्यूचुअल फंड SIP करता है और आगे 25 साल तक बिना रुके निवेश (Investment) जारी रखता है
तब वह आसानी से एक करोड़ का फंड इकठ्ठा कर सकता है, यहां वह 15 फीसदी का औसत रिटर्न प्राप्त कर रहा है.
म्यूचुअल फंड में 15 फीसदी का रिटर्न प्राप्त करना मुश्किल नहीं है. 5 हजार की मासिक SIP से आप आगे 25 साल में 1,64,20,369 रुपये बना लेंगें
पूरी जानकारी के लिए नीचे जाएँ
यहाँ क्लिक करें