सरकार द्वारा चलायी जा रही सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य संवारें के उद्देश्य से काफी बढ़िया स्कीम है, इस स्कीम के तहत लगभग 8.2 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है. एक साल के अंदर इस खाते में कम से कम 250 रुपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक का निवेश करना होता है.
इस स्कीम के तहत 15 साल तक माता-पिता अपने बेटी के लिए निवेश कर सकते हैं और बेटी 21 की वर्ष की आयु में यह योजना मैच्योर हो जाती है. ध्यान दें योजना में निवेश करने के लिए बेटी की अधिकतम उम्र 10 वर्ष तक हो सकती है. पैरेंट्स इस योजना में निवेश कर बेटी के लिए अच्छा-खासा सुरक्षित और गारंटेड रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
वहीँ अगर आप थोड़ा बहुत रिस्क ले सकते हैं तो Mutual Fund में निवेश करें, चूँकि म्यूचुअल फंड शेयर बाजार लिंक्ड है इसलिए यहाँ किसी तरह का गारंटेड रिटर्न नहीं है. परन्तु 21 साल के लम्बे निवेश में अच्छा पैसा इकठ्ठा किया जा सकता है.
चलिए जानते हैं कि 5000 रुपये की मंथली म्यूचुअल फंड एसआईपी से कितना रिटर्न मिलेगा व इतने ही राशि का निवेश सुकन्या समृद्धि योजना में करें तो कितना रिटर्न मिलेगा.
Sukanya Samriddhi Yojana
अगर सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 रुपये का निवेश किया जाए तो 15 सालों में कुल 9,00,000 रुपये का निवेश होगा, इसके बाद निवेश के लिए छूट मिलेगी, 21 साल बाद जब यह योजना मैच्योर होगी 8.2 फीसदी की दर से कुल 18,71,031 रुपया ब्याज बनेगा, इस तरह मैच्योरिटी पर कुल 27,71,031 रुपया ब्याज बनेगें.
Mutual fund SIP
अगर 5000 रुपये की हर महीने म्यूचुअल फंड एसआईपी की जाए तो 15 सालों में कुल 9,00,000 रुपये का निवेश होगा, एसआईपी का सामान्य रिटर्न 12 फीसदी आँका जाता है, ऐसे में अगर 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आंकलन किया जाए तो 15 सालों में 9 लाख रुपये के निवेश पर 16,22,880 रुपया ब्याज बनेगा.
अगर इस निवेश को 15 सालों में ही निकाल लेते हैं तो 25,22,880 रुपया कुल मैच्योरिटी मिलेगा, जोकि सुकन्या समृद्धि योजना से 21 साल में मिलने वाले रिटर्न के आस-पास है.
वहीँ अगर इस निवेश को 21 सालों तक जारी रखा जाए तो 12,60,000 रुपये के निवेश पर कुल 56,93,371 रुपया रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है. यहाँ मिलने वाला ब्याज 44,33,371 रुपया होगा.
यह पढ़ें : पहली बार करने जा रहे हैं म्यूचुअल फंड में निवेश, जानें कितनी आती है लागत?
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.