रेगुलर मासिक इनकम वित्तीय स्वतंत्रता का प्रतिक है यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करता है, मासिक इनकम से आपके दैनिक खर्चों की पूर्ति होती है और आप किसी दूसरे पर इसके लिए निर्भर नहीं रहते, म्यूचुअल फंड में SWP यह सुविधा देती है, व्यवस्थित निकासी योजना SWP इसका मतलब है कि आप एकमुश्त राशि का निवेश करते हैं और हर महीने एक निश्चित राशि की निकासी कर सकते हैं.
SWP Mutual Fund का फायदा यह है कि अगर आप रिटर्न दर की अपेक्षा निकासी दर को कम रखते हैं तो दशकों तक मासिक इनकम प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा आपके पास आखिर में एक बड़ा जमा फंड भी होगा.
बुजुर्ग और सेवानिवृत हो चुके लोग अक्सर SWP योजनाओं का विकल्प चुनते हैं. यहाँ 10 वर्षों में सबसे अधिक रिटर्न देने वाले SWP म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में बताया गया है.
इसके अलावा फंड में 1 करोड़ रुपये के निवेश और 10 सालों तक 60,000 रुपये की मासिक निकासी के बाद फंड में कितना पैसा बचा है इसके बारे में बताया गया है.
Quant Absolute Fund – Growth Option – Regular Plan
इस योजना ने बीते 10 वर्षों में 16.05% CAGR का रिटर्न दिया है, 10 साल पहले फंड में किये गए 1 करोड़ रुपये के एकमुश्त निवेश 10 सालों तक 60 हजार मासिक इनकम प्राप्त करने के बाद, फंड में 2,78,16,681 करोड़ रुपया है.
इस योजना ने अपने स्थापना के बाद से 17.55 फीसदी का रिटर्न दिया है, इसे क्रिसिल हाइब्रिड 35+65 एग्रेसिव इंडेक्स के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है.
इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन 2114.19 करोड़ रुपया है, योजना में कम से कम 5000 रुपये से निवेश कर सकते हैं, Quant Absolute Fund 79.36% निवेश इक्विटी में करती है और 16.52% निवेश डेट में.
ICICI Prudential Equity Debt Fund Growth
इस हाइब्रिड फंड ने 10 साल की अवधि में 15.51 फीसदी का रिटर्न दिया है, 10 साल पहले इस योजना में किये गए 1 करोड़ रुपये का निवेश, 10 सालों तक 60 हजार मासिक इनकम प्राप्त करने के बाद, निवेशक के पास फंड में 2,62,57,264 करोड़ रुपया है.
इस योजना ने अपने स्थापना के बाद से 15.65 फीसदी का रिटर्न दिया है, इसे क्रिसिल हाइब्रिड 35+65 एग्रेसिव टीआरआई के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है.
फंड का AUM 35,122 .02 करोड़ रुपया है और इस फंड में कम से 5,000 रुपये से निवेश शुरु कर सकते हैं, फंड का इक्विटी निवेश 72.75 फीसदी है और डेट निवेश 23.8 फीसदी है.
DSP Equity Bond Fund Regular Plan Growth
10 साल की समय सीमा में इस योजना ने 13.74 फीसदी का रिटर्न दिया है, 10 साल पहले फंड में किये गए 1 करोड़ के एकमुश्त निवेश से 60 हजार मासिक निकासी 10 सालों तक प्राप्त करने के बाद, निवेशक के पास फंड में 2,16,47,788 करोड़ रुपया है.
फंड को क्रिसिल हाइब्रिड 35+65 एग्रेसिव टीआरआई के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है, योजना में कम से कम 100 रुपये से निवेश शुरु कर सकते हैं.
DSP Equity Bond Fund Regular Plan Growth ने अपने स्थापना के बाद से 14.96 फीसदी का रिटर्न दिया है, फंड का कुल प्रबंधन साइज 9,131.81 करोड़ रुपया है.
योजना का 71.28 फीसदी निवेश इक्विटी में किया जाता है और 25.86 फीसदी निवेश डेट में.
Canara Robeco Equity Hybrid Fund Regular Plan Growth Option
10 साल की अवधि में केनरा रोबेको इक्विटी हाइब्रिड फंड ने 13.24 फीसदी का रिटर्न दिया है. 10 साल पहले फंड में किये गए 1 करोड़ रुपये के निवेश से 60 हजार रुपया मासिक इनकम प्राप्त करने के बाद, निवेशक के पास फंड में बची रकम 2,04,68,076 रुपया है.
योजना ने अपने स्थापना के बाद से 13.25 फीसदी का रिटर्न दिया है, क्रिसिल हाइब्रिड 35+65 एग्रेसिव टीआरआई के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है.
फंड का कुल प्रबंधन 10,152.64 करोड़ रुपया है, इस योजना में कम से कम 5,000 रुपये से निवेश शुरु कर सकते हैं, फंड का इक्विटी निवेश 72.63 फीसदी है और डेट निवेश 21 फीसदी है.
Franklin India Equity Hybrid Fund Growth Plan
बीते 10 वर्ष की अवधि में इस योजना ने 13.2 फीसदी का रिटर्न दिया है, 10 साल पहले किये गए 1 करोड़ के निवेश से 60,000 रुपया मासिक इनकम प्राप्त करने के बावजूद, निवेशक के पास फंड में 2,03,67,677 रुपया मौजूद है.
स्थापना के बाद से इस योजना ने 14.13 फीसदी का रिटर्न दिया है, कम से कम 5,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं. फंड का बेंचमार्क क्रिसिल हाइब्रिड 35+65 एग्रेसिव टीआरआई है.
1,806.96 करोड़ रुपये का प्रबंधन करने वाला यह फंड 69.74% इक्विटी में और 26.05% डेट में निवेश करता है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.